एशियाई कप भारत में महिला फुटबॉल के बारे में जागरूकता पैदा करेगा : कुशाल दास

By भाषा | Updated: December 18, 2021 16:03 IST2021-12-18T16:03:11+5:302021-12-18T16:03:11+5:30

Asian Cup will create awareness about women's football in India: Kushal Das | एशियाई कप भारत में महिला फुटबॉल के बारे में जागरूकता पैदा करेगा : कुशाल दास

एशियाई कप भारत में महिला फुटबॉल के बारे में जागरूकता पैदा करेगा : कुशाल दास

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने शनिवार को कहा कि आगामी एएफसी एशियाई कप 2022 देश में महिलाओं के खेल को बढ़ावा देगा और इसके बारे में जागरूकता फैलायेगा।

एशियाई कप महाराष्ट्र के तीन स्थलों में आयोजित किया जायेगा। इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम नव वर्ष में नयी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी।

टीम को ‘ब्लू टाइग्रेस’ के नाम से पुकारा जाता है। भारत अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी तक एशियाई कप की मेजबानी करेगा जिसमें टीम ‘स्ट्राइप्स’ (पट्टियों) वाली जर्सी पहनेगी।

दास ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 लोगों को प्रेरित करेगा, भारत में महिलाओं के खेल के बारे में जागरूकता फैलायेगा और देश में युवा लड़कियों को खेल में आने के लिये और अपने सपने साकार करने के लिये प्रेरित करेगा। ’’

नयी किट में बाघ के जैसी धारियों का डिजाइन बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asian Cup will create awareness about women's football in India: Kushal Das

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे