एशियाई चैम्पियंस ट्राफी खुद को परखने का सही मंच : भारतीय मिडफील्डर सुमित

By भाषा | Published: November 9, 2020 02:17 PM2020-11-09T14:17:01+5:302020-11-09T14:17:01+5:30

Asian Champions Trophy the right platform to test themselves: Indian midfielder Sumit | एशियाई चैम्पियंस ट्राफी खुद को परखने का सही मंच : भारतीय मिडफील्डर सुमित

एशियाई चैम्पियंस ट्राफी खुद को परखने का सही मंच : भारतीय मिडफील्डर सुमित

बेंगलुरू, नौ नवंबर भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर सुमित का कहना है कि अगले साल एशियाई चैम्पियंस ट्राफी तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को परखने का सही मंच होगी चूंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण टीम महीनों से मैदान से दूर है ।

अगले साल मार्च में ढाका में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी का आयोजन होगा ।

सुमित ने कहा ,‘‘ हम खुशकिस्मत हैं कि अभ्यास की बहाली हो गई है । एशियाई चैम्पियंस ट्राफी से पता चलेगा कि हमारी क्या स्थिति है और ओलंपिक के लिये कहां सुधार की जरूरत है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस साल हम महामारी के कारण खेल नहीं पाये । सत्र इस तरह से आयोजित किये जा रहे हैं कि हम एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल सकें । हम रेड सत्रों का आयोजन कर रहे हैं जिसमें गहन अभ्यास होता है। मैं कह सकता हूं कि हम शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर स्थिति में हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिये सभी का अपनी भूमिका पर खरे उतरना जरूरी है । आंतरिक स्तर पर अच्छी स्पर्धा का होना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asian Champions Trophy the right platform to test themselves: Indian midfielder Sumit

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे