आर्सनल, मैनचेस्टर सिटी और एवर्टन जीते

By भाषा | Updated: December 27, 2020 08:39 IST2020-12-27T08:39:16+5:302020-12-27T08:39:16+5:30

Arsenal, Manchester City and Everton win | आर्सनल, मैनचेस्टर सिटी और एवर्टन जीते

आर्सनल, मैनचेस्टर सिटी और एवर्टन जीते

लंदन, 27 दिसंबर (एपी) आर्सनल ने चेल्सी को 3-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में लगभग दो महीने में अपनी पहली जीत दर्ज की जबकि मैनचेस्टर सिटी और एवर्टन भी अपने मैच जीतने में सफल रहे।

आर्सनल ने अलेक्सांद्र लकाजेटे के पेनल्टी पर किये गये गोल के अलावा ग्रैनिट हाक और बुकायो साका के गोल से तीन अंक हासिल किये। चेल्सी की तरफ से टैमी अब्राहम ने 85वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

इस जीत से आर्सनल के 17 अंक हो गये हैं और वह 14वें स्थान पर पहुंच गया है।

उधर मैनचेस्टर में मैनचेस्टर सिटी ने न्यूकास्टल पर 2-0 से आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से इल्के गुंडगन और फेरान टोरेस ने गोल किये। सिटी के अब 14 मैचों में 26 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रहे लिवरपूल से पांच अंक पीछे है।

इस बीच शैफील्ड में एवर्टन ने अंतिम पायदान पर चल रहे शैफील्ड यूनाईटेड के खिलाफ गाइल्फी सिगर्डसन के गोल की मदद से 1-0 से जीत दर्ज की और अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। एवर्टन के 15 मैचों में 29 अंक हैं।

अंकतालिका में एवर्टन के बाद लीस्टर सिटी (15 मैचों में 28 अंक) और मैनचेस्टर यूनाईटेड (14 मैचों में 27 अंक) का नंबर आता है। इन दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा।

एक अन्य मैच में एस्टन विल्ला ने दूसरे हाफ में दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद क्रिस्टल पैलेस को 3-0 से हराया। फुल्हम और साउथम्पटन का मैच गोलरहित बराबर छूटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arsenal, Manchester City and Everton win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे