ओलंपिक की तैयारियों के लिए अर्जेंटीना दौरा अहम था: निलाकांता

By भाषा | Published: April 21, 2021 05:50 PM2021-04-21T17:50:48+5:302021-04-21T17:50:48+5:30

Argentina tour was important for Olympic preparations: Nilakanta | ओलंपिक की तैयारियों के लिए अर्जेंटीना दौरा अहम था: निलाकांता

ओलंपिक की तैयारियों के लिए अर्जेंटीना दौरा अहम था: निलाकांता

बेंगलुरु, 21 अप्रैल भारतीय हॉकी टीम के युवा खिलाड़ी निलाकांता शर्मा का मानना है कि ओलंपिक की मौजूदा चैम्पियन अर्जेंटीना के खिलाफ हाल ही में शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को आगामी तोक्यो ओलंपिक के लिए जरूरी लय मिल गयी है।

भारतीय टीम ने एफआईएच प्रो लीग के दोनों मैचों में अर्जेंटीना को हराने के अलावा चार अभ्यास मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की थी।

निलाकांता ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अर्जेंटीना दौरा हमारे अनुभव के लिए काफी जरूरी था। हमें ओलंपिक की तैयारियों के लिए मैच अभ्यास की जरूरत थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक के लिए हमारी तैयारी पिछले साल एफआईएच प्रो लीग से शुरू हो गयी थी जहां हमने विश्व चैम्पियन बेल्जियम, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस साल यूरोप में भी अच्छा प्रदर्शन किया। मजबूत टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने से हमारा मनोबल बढ़ा है।’’

भारत की पुरूष टीम पिछले महीने यूरोप दौरे पर अजेय रही थी। कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय हॉकी में टीम ने वापसी करते हुए जर्मनी को 6-1 से हराने के बाद 1-1 से ड्रा पर रोका था। इसके बाद ब्रिटेन से टीम ने 1-1 से ड्रा खेलने के बाद उसे 3-2 से मात दी थी।

उन्होंने कहा , ‘‘अर्जेंटीना में हमने जो नतीजा देखा वह अभ्यास सत्र में मेहनत का नतीजा था। हम एक-दूसरे के साथ जितना खेलेंगे, हमारे खेल में उतना निखार आयेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Argentina tour was important for Olympic preparations: Nilakanta

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे