आनंद को उम्मीद, प्रतिभाशाली भारतीय युवाओं में से एक भविष्य में विश्व चैम्पियन बनेगा

By भाषा | Updated: September 26, 2021 20:45 IST2021-09-26T20:45:45+5:302021-09-26T20:45:45+5:30

Anand hopes one of the talented Indian youth will become world champion in future | आनंद को उम्मीद, प्रतिभाशाली भारतीय युवाओं में से एक भविष्य में विश्व चैम्पियन बनेगा

आनंद को उम्मीद, प्रतिभाशाली भारतीय युवाओं में से एक भविष्य में विश्व चैम्पियन बनेगा

चेन्नई, 26 सितंबर महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आंनद ने रविवार को कहा कि देश में जूनियर स्तर पर काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं और उम्मीद है कि इनमें से एक भविष्य में विश्व चैम्पियन बनेगा।

आनंद ने कहा, ‘‘जूनियर स्तर पर काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। आर प्रागनाननधा, निहाल सरीन, डी गुकेश, ये बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं। ये दुनिया भर में टूर्नामेंट खेल रहे हैं और ये सभी काफी दृढ़निश्चयी हैं। उम्मीद करता हूं कि इनमें से कोई एक विश्व चैम्पियन बनेगा। ’’

पांच बार का विश्व चैम्पियन खिलाड़ी यहां ऑनलाइन बातचीत ‘चैट विद विशी - विश्वनाथन आनंद’ में भाग ले रहा था। वह जिस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, उसके प्रतिभागी इसमें उनके साथ बात कर रहे थे।

उन्होंने आगामी विश्व चैम्पियनशिप मैच के बारे में पूछने पर कहा, ‘‘अगला विश्व चैम्पियन, एक बार फिर आपको कहना होगा मैग्नस (कार्लसन)। उसकी हालिया फार्म शानदार है जबकि नेपो (नेपोमनियाच्ची) जूझ रहा है। मैग्नस ने कुछ मुश्किल टूर्नामेंट से वापसी की है। वह काफी प्रभावशाली है। ’’

यह विश्व चैम्पियनशिप मैच 26 नवंबर से शुरू होगा जिसमें नार्वे के मौजूदा चैम्पियन मैग्नस कालर्सन का सामना दुबई में रूस के इयान नेपोमनियाच्ची से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anand hopes one of the talented Indian youth will become world champion in future

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे