लाइव न्यूज़ :

विश्वनाथन आनंद और कार्लसन टाटा स्टील ग्रैंड शतरंज टूर में शीर्ष दावेदार

By भाषा | Updated: November 7, 2019 17:56 IST

चेन्नई में 2013 में आनंद को विश्व चैंपियनशिप में हराने के बाद कार्लसन पहली बार प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट के लिए भारत आ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआनंद के लिए कोलकाता भाग्यशाली रहा है और पिछले साल उन्होंने पहला टाटा स्टील ब्लिट्ज टूर्नामेंट जीता था। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुस्तकालय के भाषा भवन सभागार में होगा।

कोलकाता, सात नवंबर। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद 22 से 26 नवंबर तक होने वाले टाटा स्टील शतरंज भारत रेपिड एवं ब्लिट्ज 2019 टूर्नामेंट के जरिए विश्व फाइनल्स में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेंगे। इस टूर्नामेंट का दूसरा सत्र अब ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा बन चुका है और इस प्रतिष्ठित सर्किट का वार्षिक टूर्नामेंट पहली बार एशिया में हो रहा है।

इस टूर्नामेंट के बाद ग्रैंड शतरंज टूर में सिर्फ एक टूर्नामेंट बचेगा। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुस्तकालय के भाषा भवन सभागार में होगा। ओलंपिया लंदन में दो से आठ दिसंबर तक होने वाले जीसीटी फाइनल्स के शीर्ष चार खिलाड़ियों के फैसले में इस टूर्नामेंट की अहम भूमिका हो सकती है।

आनंद फिलहाल बुकारेस्ट में सुपरबेट रेपिड एवं ब्लिट्ज जीसीटी सर्किट में हिस्सा ले रहे हैं जहां उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए काले मोहरों से रूस के व्लादिस्लाव आर्तेमिएव को हराया। आनंद अभी 24 अंक के साथ ग्रैंड शतरंज टूर में आठवें स्थान पर हैं। उन्हें बुकारेस्ट सहित दो टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। चौथे स्थान पर चल रहे लेवोन आरोनियन के हालांकि आनंद से सिर्फ 1.5 अंक अधिक हैं जबकि नौवें स्थान पर मौजूद वेस्ले सो के 23.5 अंक हैं और ऐसे में दो टूर्नामेंट बचे होने के कारण इनके बीच रोमांचक मुकाबला हो सकता है।

आनंद के लिए कोलकाता भाग्यशाली रहा है और पिछले साल उन्होंने पहला टाटा स्टील ब्लिट्ज टूर्नामेंट जीता था। कोलकाता में होने वाले टूर्नामेंट में गत विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी होंगे। इस टूर्नामेंट में शीर्ष 15 खिलाड़ियों में से आठ हिस्सा ले रहे हैं। कार्लसन और आनंद के अलावा डिंग लिरेन, इयान नेपोमनियाची, लेवोन आरोनियन, अनीष गिरी, वेस्ले सो और पिछले साल रेपिड खिताब जीतने वाले हिकारू नाकामूरा भी हिस्सा ले रहे हैं।

चेन्नई में 2013 में आनंद को विश्व चैंपियनशिप में हराने के बाद कार्लसन पहली बार प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट के लिए भारत आ रहे हैं। आनंद के अलावा इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व वाइल्ड कार्ड धारक पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती करेंगे। आनंद ने पिछले साल यहां ब्लिट्ज वर्ग का खिताब जीता था।

उन्होंने जापान में जन्में अमेरिका के नाकामूरा को हराया था जो ओवरआल चैंपियन बने थे। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हालांकि इस टूर्नामेंट के दौरान भारत के एतिहासिक पहले दिन-रात्रि टेस्ट का आयोजन भी होगा जिससे इस प्रतियोगिता की चमक कुछ फीकी हो सकती है।

टॅग्स :विश्वनाथन आनंदशतरंज
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभूपनाथ, गुलाम सुभानी और आसमा आकांक्षा ने मारी बाजी, केएस कॉलेज दरभंगा में ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

भारतDivya Deshmukh: दिव्य, अनुपम और अतुलनीय है दिव्या की उपलब्धि, विश्व चैंपियन का ताज रातोंरात हासिल नहीं हुआ

क्राइम अलर्टDivya Deshmukh: कौन हैं दिव्या देशमुख? भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर, जिन्होंने 2025 महिला शतरंज विश्व कप जीता

भारतदिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, कोनेरू हम्पी को हराकर जीता महिला विश्व कप 2025 का खिताब

भारतफिडे महिला विश्व कप फाइनलः कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख में खिताबी मुकाबला?, पहली बार भारतीय चैंपियन

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!