अमेच्योर गोल्फर अवनि ने डब्ल्यूपीजीटी में सत्र का दूसरा खिताब जीता

By भाषा | Updated: October 22, 2021 18:44 IST2021-10-22T18:44:57+5:302021-10-22T18:44:57+5:30

Amateur golfer Avni wins second title of the season in WPGT | अमेच्योर गोल्फर अवनि ने डब्ल्यूपीजीटी में सत्र का दूसरा खिताब जीता

अमेच्योर गोल्फर अवनि ने डब्ल्यूपीजीटी में सत्र का दूसरा खिताब जीता

पंचकुला, 22 अक्टूबर अमेच्योर गोल्फर अवनि प्रशांत ने शुक्रवार को यहां हीरो डब्ल्यूपीजीटी के 11वें चरण के  तीसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेलते हुए सत्र के दूसरे खिताब को अपने नाम किया। 

पहले दौर में 76 का कार्ड खेलने वाली अवनि ने दूसरे दौर में 10 शॉट का सुधार किया और फिर शुक्रवार को तीसरे दौर में 72 के कार्ड के साथ एक शॉट की बढ़त से मुकाबले को जीता।

दूसरे दौर के बाद उनसे एक शॉट पीछे रही अमनदीप द्राल ने भी 72 का कार्ड खेला और वह कुल एक अंडर 215 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही।

तीन खिलाड़ी प्रणवी उर्स (76), जाह्नवी बख्शी (73) और वाणी कपूर (73)  चार ओवर 219 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। सहर अटवाल (75) 221 स्कोर के के साथ छठे और रिया झा (73) सातवें स्थान पर रहीं।

अमनदीप ’हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट ’ में पहले जबकि वानी कपूर दूसरे स्थान पर चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amateur golfer Avni wins second title of the season in WPGT

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे