अमनदीप संयुक्त 11वें और वाणी संयुक्त 26वें स्थान पर रही

By भाषा | Updated: October 10, 2021 15:00 IST2021-10-10T15:00:51+5:302021-10-10T15:00:51+5:30

Amandeep finished joint 11th and Vani joint 26th | अमनदीप संयुक्त 11वें और वाणी संयुक्त 26वें स्थान पर रही

अमनदीप संयुक्त 11वें और वाणी संयुक्त 26वें स्थान पर रही

टोरेट्स (फ्रांस), 10 अक्टूबर भारत की अमनदीप द्राल ने अंतिम दिन खराब खेल का प्रदर्शन किया और पांच ओवर का 77 का स्कोर बनाया जिससे वह टेरे ब्लांच लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में दूसरे स्थान से खिसककर आखिर में संयुक्त 11वें स्थान पर रही।

प्रतियोगिता में भाग ले रही एक अन्य भारतीय वाणी कपूर ने भी 77 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 26वें स्थान पर रही। वह पिछले दौर तक संयुक्त 11वें स्थान पर चल रही थी।

स्वीडन की लिन ग्रांट ने अंतिम दौर में पार 72 का स्कोर बनाया और चार शॉट की बढ़त से खिताब अपने नाम किया। उन्होंने पहले दो दौर में अंडर चार 68 और अंडर छह 66 का स्कोर बनाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amandeep finished joint 11th and Vani joint 26th

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे