अमनदीप द्राल फ्रांस में संयुक्त दूसरे जबकि वाणी संयुक्त 11वें स्थान पर

By भाषा | Updated: October 9, 2021 12:04 IST2021-10-09T12:04:50+5:302021-10-09T12:04:50+5:30

Amandeep Dral was joint second in France while Vani was joint 11th. | अमनदीप द्राल फ्रांस में संयुक्त दूसरे जबकि वाणी संयुक्त 11वें स्थान पर

अमनदीप द्राल फ्रांस में संयुक्त दूसरे जबकि वाणी संयुक्त 11वें स्थान पर

टोरेट्स (फ्रांस), नौ अक्टूबर भारत की अमनदीप द्राल तीन अंडर 69 का स्कोर बनाकर टेरे ब्लांच लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गयी।

अमनदीप का दो दिन के बाद स्कोर चार अंडर 140 है। उन्होंने पहले दौर में एक अंडर 71 कार्ड खेला था और तब वह संयुक्त पांचवें स्थान पर थी।

भारत की एक अन्य गोल्फर वाणी कपूर (77-68) भी दूसरे दौर में अच्छे प्रदर्शन के दम पर कट में जगह बनाने में सफल रही। वह पहले दौर के बाद संयुक्त 52वें स्थान पर थी लेकिन अब संयुक्त 11वें स्थान पर पहुंच गयी हैं।

वाणी ने शुरू में डबल बोगी की लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और सात बर्डी बनायी। वाणी ने हालांकि बोगी के साथ दिन का समापन किया।

स्वीडन की लिन ग्रांट (68-66) ने दूसरे दौर में अच्छा खेल दिखाया और उन्होंने छह शॉट की बढ़त बना रखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amandeep Dral was joint second in France while Vani was joint 11th.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे