एआईटीए ने वर्ल्ड टीम कप क्षेत्रिय क्वालीफिकेशन के लिए व्हीलचेयर टेनिस टीम की घोषणा की

By भाषा | Updated: March 5, 2021 20:22 IST2021-03-05T20:22:16+5:302021-03-05T20:22:16+5:30

AITA Announces Wheelchair Tennis Team for World Team Cup Regional Qualification | एआईटीए ने वर्ल्ड टीम कप क्षेत्रिय क्वालीफिकेशन के लिए व्हीलचेयर टेनिस टीम की घोषणा की

एआईटीए ने वर्ल्ड टीम कप क्षेत्रिय क्वालीफिकेशन के लिए व्हीलचेयर टेनिस टीम की घोषणा की

नयी दिल्ली, पांच मार्च अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने व्हीलचेयर टेनिस के विश्व टीम कप क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन के लिए चार सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसे इस साल नो से 16 मई तक पुर्तगाल के विलामौरा में आयोजित किया जाएगा।

इस टीम में मारियाप्पन दुरई, शेखर वीरस्वामी और कार्तिक करुणाकरण को जगह दी गयी है जबकि बालचंद्र एस को रिजर्व में रखा गया है।

भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रही है। भारतीय टीम विश्व टीम कप 2021 के विश्व ग्रुप में पहुंचने के लिए उपलब्ध चार क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन में से एक स्थान के लिए अपना दावा पेश करेगी।

ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, अर्जेंटीना, बेल्जियम, नीदरलैंड, स्पेन, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील ऐसे 10 राष्ट्र हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला है और इसमें दो टीमों को वाइल्ड कार्ड के जरिये जगह मिली है।

ये टीमें 16 टीमों वाले विश्व टीम कप विश्व ग्रुप स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी।

कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के कारण एशिया/ओसियाना क्षेत्रिय क्वालीफिकेशन का आयोजन पुर्तगाल में किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AITA Announces Wheelchair Tennis Team for World Team Cup Regional Qualification

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे