बिंदास निशाना लगाओ, एएआई प्रमुख मुंडा की ओलंपिक जाने वाले तीरंदाजों को सलाह

By भाषा | Updated: June 29, 2021 19:45 IST2021-06-29T19:45:31+5:302021-06-29T19:45:31+5:30

Aim bold, AAI chief Munda's advice to Olympic-going archers | बिंदास निशाना लगाओ, एएआई प्रमुख मुंडा की ओलंपिक जाने वाले तीरंदाजों को सलाह

बिंदास निशाना लगाओ, एएआई प्रमुख मुंडा की ओलंपिक जाने वाले तीरंदाजों को सलाह

कोलकाता, 29 जून भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के अध्यक्ष अर्जुन मंडा ने मंगलवार को तोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय तीरंदाजों को बेखौफ होकर निशाना लगाने की सलाह दी ।

भारतीय तीरंदाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन ओलंपिक में कामयाब नहीं हो पाते ।

पेरिस में विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद दीपिका कुमारी ने ओलंपिक से ठीक पहले दुनिया की नंबर एक तीरंदाज का दर्जा हासिल किया है ।

मुंडा ने कहा ,‘‘ उनको बस अपना मनोबल ऊंचा रखकर बिंदास खेलना चाहिये ।बस यही काफी है।’’

दीपिका लंदन ओलंपिक से पहले भी नंबर एक तीरंदाज थी लेकिन लंदन से खाली हाथ लौटी ।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मुंडा ने कहा ,‘‘मेरी यही सलाह है कि बिंदास तरीके से तीर चलायें । समाचार या मीडिया से ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं लगातार उनके संपर्क में रहूंगा । खेल में मेरी व्यक्तिगत रूचि है । मुझे यकीन है कि वे ओलंपिक में अच्छा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aim bold, AAI chief Munda's advice to Olympic-going archers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे