एआईबीए का अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल परिषद के साथ समझौता

By भाषा | Published: May 28, 2021 10:50 AM2021-05-28T10:50:12+5:302021-05-28T10:50:12+5:30

AIBA signs agreement with International Military Sports Council | एआईबीए का अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल परिषद के साथ समझौता

एआईबीए का अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल परिषद के साथ समझौता

लुसाने, 28 मई अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल परिषद (सीआईएसएम) के साथ आपसी सहयोग के लिये समझौता किया है जिसके तहत ये दोनों संस्थाएं संयुक्त अभ्यास शिविरों का आयोजन करने के साथ एक अकादमी भी स्थापित करेंगे।

आपसी सहयोग के इस समझौते में एक संग्रहालय खोलने की योजना भी शामिल है।

सीआईएसएम के अध्यक्ष कर्नल हर्व पिसीरिलो ने एआईबीए के साथ जारी संयुक्त बयान में कहा, '' यह हमारे और पूरे सैन्य जगत के लिये ऐतिहा​सिक क्षण है। मुक्केबाजी से सेना में हम सभी को आगे बढ़ने में मदद मिलती है, यह प्रत्येक सैनिक के अभ्यास का हिस्सा है।''

उन्होंने कहा, ''मुक्केबाजी एक जीवनशैली है, यह दुनिया भर में युवा पी​ढ़ी के बीच लोकप्रिय है। सीआईएसएम ने हमेशा इसके विकास पर ध्यान दिया और इस साल हम मास्को में 58वीं सैन्य विश्व चैंपियनशिप का आयोजन करेंगे।''

एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने भी उनकी बातों का समर्थन किया।

उन्होंने कहा, ''सीआईएसएम एक बड़ा और महत्वपूर्ण संगठन है। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि सेना में मुक्केबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIBA signs agreement with International Military Sports Council

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे