नयी दिल्ली, 23 मार्च अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने दो बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पूर्व मुक्केबाज इस्तवान कोवाक्स को अपना महासचिव नियुक्त किया है।
यह फैसला एआईबीए की निदेशक बोर्ड की सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई बैठक के दौरान लिया गया।
एआईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा, ‘‘हमारे संगठन के भाग्य का फैसला अब स्वयं मुक्केबाज करेंगे। वे इसे अच्छी तरह से जानते हैं और किसी भी अन्य मैनेजर की तुलना में हमारे खेल की जरूरतों की बेहतर समझ रखते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि निदेशक बोर्ड के सदस्यों ने इस्तवान कोवाक्स को एआईबीए का महासचिव नियुक्त किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि महासचिव के रूप में वे एआईबीए को और बेहतर बनाएंगे और प्रबंधन में अधिक पारदर्शिता लाएंगे। ’’
कोवाक्स 50 वर्ष के हैं और हंगरी के रहने वाले हैं। उन्होंने अटलांटा ओलंपिक 1996 में बैंथमवेट में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने अपने एमेच्योर करियर में 282 जीत दर्ज की जबकि केवल 14 अवसरों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने 1991 और 1997 में विश्व खिताब भी जीता था।
बाद में वह पेशेवर मुक्केबाज बन गये थे और उन्होंने 2001 में डब्ल्यूबीओ फीदरवेट विश्व खिताब जीता था। पेशेवर सर्किट में उन्होंने 22 जीत हासिल की और केवल एक बार उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
एआईबीए के बयान में कोवाक्स ने कहा, ‘‘एआईबीए निदेशक बोर्ड का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझमें विश्वास दिखाया। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ का महासचिव बनना बहुत बड़ा सम्मान और साथ ही बड़ी जिम्मेदारी है।’’
कोवाक्स इस सप्ताह के आखिर में अपना पद संभालेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।