भाला फेंक एथलीट अमित कुमार डोपिंग के दोषी, एएफआई ने किया निलंबित

By भाषा | Published: July 31, 2018 06:18 PM2018-07-31T18:18:17+5:302018-07-31T18:18:56+5:30

अमित कुमार का परीक्षण जून में फिनलैंड के दौरे के दौरान पॉजीटिव पाया गया था।

afi suspended after javelin thrower amit kumar tests positive for doping | भाला फेंक एथलीट अमित कुमार डोपिंग के दोषी, एएफआई ने किया निलंबित

डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाये गए अमित (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली, 31 जुलाई: राष्ट्रीय अंतरराज्यीय भाला फेंक के प्रतिभाशाली एथलीट अमित कुमार को पिछले महीने फिनलैंड के दौरे के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया।  भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने इस मामले को लेकर चुप्पी साध रखी है लेकिन एथलीट के करीबी सूत्रों ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है।

फेडरेशन कप में रजत पदक जीतने वाले अमित एशियाई खेलों की टीम में जगह नहीं बना पाये थे क्योंकि वह 81 मीटर के मानदंड को हासिल करने में नाकाम रहे थे।  पता चला है कि अमित का परीक्षण जून में फिनलैंड के दौरे के दौरान पॉजीटिव पाया गया था। यह परीक्षण आईएएएफ की एथलीट इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) के निर्देशों पर फिनलैंड की डोपिंग रोधी एजेंसी ने किया था। 

अमित ने डोप नियंत्रण फार्म भरते समय इसका जिक्र नहीं किया था कि फिनलैंड पहुंचने से पहले उन्होंने क्या पूरक आहार लिया था। उन्हें टैस्टास्टेरोन का स्तर बहुत अधिक होने के लिये पाजीटिव पाया गया है। ऐसा किसी खास पूरक आहार लेने से होता है। 

अमित के करीबी सूत्रों ने बताया कि अगर उन्होंने अपने फार्म में पूरक आहार का जिक्र किया होता तो उन्हें राहत मिल सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि तब तक उसने यह आहार नहीं लिया था। अमित ने जो पूरक आहार लिया था वह उसमें मौजूद अवयवों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखता था। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: afi suspended after javelin thrower amit kumar tests positive for doping

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे