अफगानिस्तान के पास इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हराने का माद्दा: नवीन

By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:36 IST2021-10-30T19:36:19+5:302021-10-30T19:36:19+5:30

Afghanistan have the ability to beat any team in this tournament: Naveen | अफगानिस्तान के पास इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हराने का माद्दा: नवीन

अफगानिस्तान के पास इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हराने का माद्दा: नवीन

अबुधाबी, 30 अक्टूबर तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने शनिवार को कहा कि आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह पक्की करना है, जिसके लिये उनकी टीम भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन को लेकर आशावादी है।

 अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर 130 रन से जीत दर्ज कर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था लेकिन शनिवार को उसे पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

नवीन ने रविवार को नामीबिया के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या भारत और न्यूजीलैंड से  विरुध उनके मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि अफगानिस्तान के पास इस प्रतियोगिता में किसी भी टीम को हराने अच्छा मौका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आपने कल भी देखा होगा। पाकिस्तान की टीम इन परिस्थितियों में ज्यादा संतुलित है। उन्हें इन परिस्थितियों का अभ्यास है। पाकिस्तान ने इन दोनों टीमों (भारत और न्यूजीलैंड) को आसानी से हराया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी स्थिति में थे। हम कल नामीबिया और फिर भारत तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर तैयार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम हार (पाकिस्तान के खिलाफ) से हताश नहीं है और सिर्फ अगले मैच पर ध्यान लगायेंगे। हम इन मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghanistan have the ability to beat any team in this tournament: Naveen

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे