एएफसी ने एएफसी महिला एशिया कप क्वालीफायर का ड्रॉ घोषित किया

By भाषा | Updated: June 24, 2021 19:52 IST2021-06-24T19:52:43+5:302021-06-24T19:52:43+5:30

AFC declares draw of AFC Women's Asia Cup Qualifier | एएफसी ने एएफसी महिला एशिया कप क्वालीफायर का ड्रॉ घोषित किया

एएफसी ने एएफसी महिला एशिया कप क्वालीफायर का ड्रॉ घोषित किया

कुआलालंपुर, 24 जून एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अगले साल भारत में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप के क्वालीफायर का गुरुवार को वर्चुअल ड्रॉ का आयोजन किया और 28 देशों को आठ ग्रुप में बांटा।

एएफसी की विज्ञप्ति के अनुसार इन 28 टीमों को आठ ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें से ग्रुप ए से डी में प्रत्येक ग्रुप में चार और ग्रुप ई से एच तक प्रत्येक ग्रुप में तीन टीमें होंगी।

प्रत्येक ग्रुप के विजेता को भारत में 2022 में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप में जगह मिलेगी। इन क्वालीफायर का आयोजन इस साल 13 से 25 सितंबर तक किया जाएगा।

क्वालीफिकेशन दौर से आठ टीमें उन चार टीमों के साथ जुड़ेंगी जो पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

पहले ही क्वालीफाई कर चुकी टीमें गत चैंपियन जापान, 2018 का उप विजेता आस्ट्रेलिया, 2018 में तीसरे स्थान पर रहा चीन और मेजबान भारत शामिल है।

एएफसी महिला एशिया कप के 2022 सत्र के दौरान पहली बार टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी और यह फीफा महिला विश्व कप 2023 के एशियाई क्वालीफिकेशन का अंतिम चरण भी होगा।

भारत इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी तक करेगा।

क्वालीफायर के मेजबान चीनी ताइपे (ग्रुप ए), ताजिकिस्तान (ग्रुप बी), इंडोनेशिया (ग्रुप सी), म्यांमार (ग्रुप डी), उज्बेकिस्तान (ग्रुप ई), नेपाल (ग्रुप एफ) और बांग्लादेश (ग्रुप जी) हैं।

एएफसी ने कहा कि ग्रुप एच के मैचों के मेजबान की घोषणा बाद में की जाएगी।

क्वालीफायर का ड्रॉ इस प्रकार है:

ग्रुप ए: चीनी ताइपे (मेजबान), बहरीन, तुर्कमेनिस्तान, लाओस।

ग्रुप बी: वियतनाम, ताजिकिस्तान (मेजबान), मालदीव, अफगानिस्तान।

ग्रुप सी: उत्तर कोरिया, सिंगापुर, इराक, इंडोनेशिया (मेजबान)।

ग्रुप डी: म्यांमार (मेजबान), संयुक्त अरब अमीरात, गुआम, लेबनान।

ग्रुप ई: कोरिया गणराज्य, उज्बेकिस्तान (मेजबान), मंगोलिया।

ग्रुप एफ: फिलीपींस, हांगकांग, नेपाल (मेजबान)।

ग्रुप जी: जोर्डन, ईरान, बांग्लादेश (मेजबान)।

ग्रुप एच: थाईलैंड, फलस्तीन, मलेशिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AFC declares draw of AFC Women's Asia Cup Qualifier

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे