एएफसी प्रमुख शेख सलमान ने भारत के पूर्व फुटबॉलर फ्रेंको के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Published: May 11, 2021 12:46 PM2021-05-11T12:46:29+5:302021-05-11T12:46:29+5:30

AFC chief Sheikh Salman mourns former India's footballer Franco's demise | एएफसी प्रमुख शेख सलमान ने भारत के पूर्व फुटबॉलर फ्रेंको के निधन पर शोक जताया

एएफसी प्रमुख शेख सलमान ने भारत के पूर्व फुटबॉलर फ्रेंको के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली, 11 मई एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के अध्यक्ष शेख सलमान अल खलीफा ने भारत के 1962 एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता फुटबॉल टीम के सदस्य फोर्टुनाटो फ्रेंको के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

फ्रेंको का सोमवार को गोवा में निधन हो गया था । वह 84 वर्ष के थे ।

भारत के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में शुमार फ्रेंको 1960 से 1964 के बीच भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर का हिस्सा थे ।

शेख सलमान ने एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ एएफसी और एशियाई फुटबॉल परिवार की ओर से मैं फोर्टुनाटो फ्रेंको के निधन पर शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह महान खिलाड़ियों में से एक थे । उन्होंने भारतीय फुटबॉल में अपार योगदान दिया और आज की पीढी के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिये प्रेरणास्रोत रहे । भारतीय और एशियाई फुटबॉल के लिये उनके जुनून और प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखा जायेगा ।’’

फ्रेंको 1960 रोम ओलंपिक की भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेल सके ।वह 1962 जकार्ता में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम का अभिन्न अंग थे ।

भारत के लिये 26 मैच खेलने वाले फ्रेंको 1964 और 1965 के मरडेका कप में रजत और कांस्य पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AFC chief Sheikh Salman mourns former India's footballer Franco's demise

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे