अदिति और त्वेसा स्पेन में आगे बढ़े

By भाषा | Updated: November 28, 2021 11:03 IST2021-11-28T11:03:56+5:302021-11-28T11:03:56+5:30

Aditi and Tvesa move to Spain | अदिति और त्वेसा स्पेन में आगे बढ़े

अदिति और त्वेसा स्पेन में आगे बढ़े

मारबेला (स्पेन), 28 नवंबर भारत की अदिति अशोक और त्वेसा मलिक तीसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन के साथ यहां एंडालूसिया कोस्टा डेल सोल ओपन डि एस्पाना गोल्फ टूर्नामेंट में क्रमश: संयुक्त 14वें और 36वें स्थान पर पहुंच गईं।

तीसरे दौर में अदिति ने एक अंडर 71 जबकि त्वेसा ने दो अंडर 70 का स्कोर बनाया। अदिति ने तीन बर्डी की लेकिन वह दो बोगी भी कर गई जबकि त्वेसा ने तीन बर्डी और एक बोगी की।

स्थानीय दावेदार कार्लोवा सिंगाना ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तीसरे दौर के बाद तीन शॉट की बढ़त बना रखी है।

पहले दो दौर में 70 और 66 के स्कोर के बाद स्पेन की खिलाड़ी ने दो अंडर 70 का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 10 अंडर हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditi and Tvesa move to Spain

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे