अदिति और पाजारी ग्रेट लेक टूर्नामेंट में संयुक्त दूसरे स्थान पर
By भाषा | Updated: July 16, 2021 13:14 IST2021-07-16T13:14:19+5:302021-07-16T13:14:19+5:30

अदिति और पाजारी ग्रेट लेक टूर्नामेंट में संयुक्त दूसरे स्थान पर
मिशिगन, 16 जुलाई भारत की अदिति अशोक और उनकी थाई जोड़ीदार पाजारी अनान्नारूकर्ण बोगीरहित प्रदर्शन के साथ डो ग्रेट लेक्स बे आमंत्रण गोल्फ ट्रर्नामेंट में दूसरे दौर के बाद संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।
दोनों थाईलैंड की आरिया और मोरिया जुतानुगर्ण के बाद दूसरे स्थान पर है । थाई बहनों का स्कोर 14 अंडर 126 था ।
अपना दूसरा ओलंपिक खेलने जा रही अदिति ने कहा ,‘‘ बारिश के कारण मुझे आखिर में कुछ बर्डी बनाने में मदद मिली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।