Adelaide International title 2023: करियर का 92वां एकल खिताब, चोट के बावजूद नोवाक ने किया धमाल, कोरडा को 6- 7, 7-6, 6-4 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल खिताब जीता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 8, 2023 09:20 PM2023-01-08T21:20:42+5:302023-01-08T21:21:36+5:30

Adelaide International title 2023: नोवाक जोकोविच को दानिल मेदवेदेव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी।

Adelaide International title 2023 Novak Djokovic Title No-92, 131th Final Career Win No-1036 Sebastian Korda 6-7, 7-6, 6-4 chasing first title 2023 rocked injury see video | Adelaide International title 2023: करियर का 92वां एकल खिताब, चोट के बावजूद नोवाक ने किया धमाल, कोरडा को 6- 7, 7-6, 6-4 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल खिताब जीता

एडीलेड में यह उनका दूसरा खिताब है।

Highlightsकरियर का 92वां एकल खिताब अपने नाम किया। तीन घंटे से अधिक समय चला मैराथन फाइनल खेला।एडीलेड में यह उनका दूसरा खिताब है।

Adelaide International title 2023: चोट के बावजूद नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के गैर वरीय सेबेस्टियन कोरडा को 6- 7, 7-6, 6-4 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल खिताब जीत लिया। जोकोविच को दानिल मेदवेदेव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी।

इसके बावजूद उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय चला मैराथन फाइनल खेला और करियर का 92वां एकल खिताब अपने नाम किया। एडीलेड में यह उनका दूसरा खिताब है। इससे पहले 2007 में 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने खिताब जीता था। इससे पहले महिला वर्ग में दूसरी वरीय एरीना सबालेंका ने क्वालीफायर लिंडा नोसकोवा को सीधे सेट में हराकर अपना 11वां डब्यूटीए टूर एकल और लगभग दो साल में पहला एकल खिताब जीता।

सबालेंका ने डब्यूटीए स्तर पर पहली बार फाइनल में जगह बनाने के दौरान तीसरी वरीय दारिया कसात्किना और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराने वाली 18 साल की नोसकोवा को 6-2 7-6 से हराया। सबालेंका ने अपनी खिताबी जीत के दौरान पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया।

Web Title: Adelaide International title 2023 Novak Djokovic Title No-92, 131th Final Career Win No-1036 Sebastian Korda 6-7, 7-6, 6-4 chasing first title 2023 rocked injury see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे