अभिनव बिंद्रा ने जीता शूटिंग का सबसे बड़ा अवॉर्ड, ये सम्मान हासिल करने वाले पहले भारतीय

By विनीत कुमार | Published: November 30, 2018 06:27 PM2018-11-30T18:27:50+5:302018-11-30T18:30:23+5:30

अभिनव बिंद्रा भारत की ओर से अब भी व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

abhinav bindra becomes first indian to win the blue cross highest honour of shooting | अभिनव बिंद्रा ने जीता शूटिंग का सबसे बड़ा अवॉर्ड, ये सम्मान हासिल करने वाले पहले भारतीय

अभिनव बिंद्रा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिग्गज अभिनव बिंद्रा इतिहास रचते हुए निशानेबाजी की दुनाया का सबसे बड़ा सम्मान 'द ब्लू क्रॉस' अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं। यह सम्मान इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) की ओर से दिया जाता है। बिंद्रा ने म्यूनिख में अवॉर्ड हासिल करने के बाद शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मैं आईएसएसएफ की ओर से शूटिंग का सर्वोच्च सम्मान हासिल करने के बाद बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' 


बता दें कि बिंद्रा भारत की ओर से व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं। बिंद्रा ने यह कमाल 2008 में बिजिंग में हुए ओलंपिक गेम्स में किया था। बिंद्रा ने यह मेडल 10 मीटर एयर रायफल इवेंट में जीता था। इससे पहले बिंद्रा साल 2000 में अर्जुन अवॉर्ड और फिर 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान हासिल कर चुके हैं। साथ ही 2009 में भारत सरकार ने बिंद्रा को पद्म भूषण से नवाजा था।

ब्रिंदा साल 2016 में रियो में भी अपना दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने से चूक गये थे। इसके बाद उन्होंने 33 साल की उम्र में खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

Web Title: abhinav bindra becomes first indian to win the blue cross highest honour of shooting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे