9 साल के भारतीय मूल के चेस खिलाड़ी को इंग्लैंड छोड़ने का 'फरमान', ट्विटर पर उमड़ा समर्थन

By विनीत कुमार | Published: August 7, 2018 08:37 PM2018-08-07T20:37:42+5:302018-08-07T20:39:39+5:30

9 साल के श्रेयष तीन साल के थे, जब वे ब्रिटेन आये थे। श्रेयष के इंग्लैंड छोड़ने की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब विरोध हो रहा है।

9 year old indian origin chess player shreyas royal asked to leave uk twitter reactions | 9 साल के भारतीय मूल के चेस खिलाड़ी को इंग्लैंड छोड़ने का 'फरमान', ट्विटर पर उमड़ा समर्थन

श्रेयष रॉयल (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली, 7 अगस्त: इंग्लैंड में भारतीय मूल के 9 साल के श्रेयष रॉयल को ब्रिटेन के अप्रवासन कानून के तहत बाहर करने के सरकारी फरमान पर विवाद छिड़ गया है। ब्रिटेन के सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर देखे जा रहे श्रेयष अपने उम्र में वर्ल्ड रैकिंग में चौथे नंबर पर हैं। हालांकि, अब उन्हें ब्रिटेन छोड़ना पड़ेगा क्योंकि उनके पिता का वर्क वीजा रिन्यू नहीं कराया जा सकता। दरअसल, श्रेयष के पिता की सलाना कमाई 120,000 पाउंड से कम है और वर्क वीजा को रिन्यू करने के लिए इतनी कमाई जरूरी है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 9 साल के श्रेयष तीन साल के थे, जब वे ब्रिटेन आये थे। श्रेयष के इंग्लैंड छोड़ने की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब विरोध हो रहा है। इंग्लैंड के कई लोगों का मत है कि ब्रिटन के लिहाज से ये 'बकवास' फैसला है क्योंकि कई लोग ब्रिटन में इतनी कमाई नहीं करते जिसकी बात कही जा रही है।

लेबर पार्टी के सांसद और पूर्व जूनियर चेस चैम्पियन रैचेल रीव्स ने ब्रिटेन के गृह मंत्रालय से गुजारिश की है कि श्रेयष को इंग्लैंड में रहने दिया जाये। साख ही ग्रीनवीच एंड वूलवीच के सांसद मैथ्यू पेनीकूक ने भी दो कैबिनेट मंत्रियों को चिट्ठी लिखकर श्रेयष को रोकने की बात कही है।


इंग्लैंड के चेस फेडरेशन ने भी गृह सचिन साजिद जाविद से श्रेयष रॉयल को ब्रिटेन में रहने देने की बात कही है। कुछ लोग तो भारत के मंत्रियों से इस मामले में हस्तक्षेप की बात कर रहे हैं। 






खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: 9 year old indian origin chess player shreyas royal asked to leave uk twitter reactions

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chessशतरंज