चीन में ‘गैर-पेशेवर’ अल्ट्रामैराथन में 21 धावकों के मौत मामले में 27 को मिली सजा

By भाषा | Published: June 11, 2021 06:16 PM2021-06-11T18:16:18+5:302021-06-11T18:16:18+5:30

27 sentenced for death of 21 runners in 'unprofessional' ultramarathon in China | चीन में ‘गैर-पेशेवर’ अल्ट्रामैराथन में 21 धावकों के मौत मामले में 27 को मिली सजा

चीन में ‘गैर-पेशेवर’ अल्ट्रामैराथन में 21 धावकों के मौत मामले में 27 को मिली सजा

... के जे एम वर्मा ...

बीजिंग, 11 जून पिछले महीने गांसु प्रांत में आयोजित ‘गैर-पेशेवर’ अल्ट्रामैराथन दौड़ के दौरान 21 धावकों की मौत के मामले में नगरपालिका के कई सरकारी अधिकारियों सहित 27 लोगों को अनुशासनात्मक सजा या आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ेगा।

स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु के पर्वतीय क्षेत्र में 22 मई को 100 किलोमीटर की अल्ट्रामैराथन (दौड़) में ओलावृष्टि, बारिश और तूफान के कारण 21 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में दिग्गज अल्ट्रामैराथन धावक लियांग जिंग भी शामिल थे।

मामले की जांच के बाद गांसु की राजधानी लानझोउ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया गया, ‘‘ मैराथन का आयोजन मानकों के मुताबिक नहीं था और इसे गैर-पेशेवर तरीके से संचालित किया गया जो दुर्घटना का कारण बना।’’

इस प्रतियोगिता में 172 प्रतिभागियों में से 151 लोग सुरक्षित थे जबकि आठ को मामूली चोट आयी थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ज्यादातर प्रतियोगी टी-शर्ट और शॉर्ट पहने हुए थे।

सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बैयिन में सत्तारूढ़ ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी)’ के सचिव सु जून और बैयिन के मेयर झांग शुचेन को अनुशासनात्मक सजा दी गई है।

झांग शुचेन ने दुर्घटना के बाद कहा था कि कार्यक्रम के आयोजक के रूप में, उन्हें अपराध बोध के साथ पछतावा भी हो रहा है। चीनी सोशल मीडिया पर इस आयोजन को लेकर जनता में काफी रोष था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 27 sentenced for death of 21 runners in 'unprofessional' ultramarathon in China

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे