2024 Copa America title Lionel Messi: एक और मुकाम, 45 ट्रॉफी के साथ जारी..., मेस्सी ने दानी को पीछे छोड़ा, ट्रॉफियों की सूची

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 16, 2024 12:42 PM2024-07-16T12:42:17+5:302024-07-16T12:45:23+5:30

2024 Copa America title Lionel Messi: कोपा अमेरिका, चैंपियंस लीग और एक प्रतिष्ठित फीफा विश्व कप खिताब शामिल हैं।

2024 Copa America title Lionel Messi won 45th senior trophy surpasses Dani Alves as player with the most trophies in football history List of Lionel Messi’s trophies | 2024 Copa America title Lionel Messi: एक और मुकाम, 45 ट्रॉफी के साथ जारी..., मेस्सी ने दानी को पीछे छोड़ा, ट्रॉफियों की सूची

file photo

Highlights2024 Copa America title Lionel Messi: 2004-05 ला लीगा खिताब जीतने के बाद स्वाद चखा था।2024 Copa America title Lionel Messi: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी को कोपा अमेरिका फाइनल से जल्दी विदा लेनी पड़ी।2024 Copa America title Lionel Messi: बेंच पर बैठे मेस्सी के दाहिने पैर के टखने में काफी सूजन देखी गई।

2024 Copa America title Lionel Messi: लियोनेल मेस्सी नाम तो सुना होगा। अर्जेंटीना के सुपरस्टार और करोड़ों फैंस के हीरो मेस्सी फुटबॉल जादूगर है। मेस्सी ने अर्जेंटीना के साथ 2024 कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद 45वीं सीनियर ट्रॉफी जीतकर इतिहास कायम किया। फुटबॉल इतिहास में सबसे अधिक ट्रॉफियां जीतने वाले खिलाड़ी के रूप में दानी अल्वेस को पीछे छोड़ दिया। 2005 में मेस्सी ने अंडर-20 फीफा विश्व कप के साथ-साथ बार्सिलोना के साथ 2004-05 ला लीगा खिताब जीतने के बाद पहली बार सिल्वरवेयर का स्वाद चखा था। तब से अर्जेंटीना के फॉरवर्ड ने क्लब और राष्ट्रीय दोनों रंगों में ट्रॉफियां जीती हैं, जिसमें कोपा अमेरिका, चैंपियंस लीग और एक प्रतिष्ठित फीफा विश्व कप खिताब शामिल हैं।

लियोनेल मेस्सी की ट्रॉफियों की सूची (List of Lionel Messi’s trophies)-

ला लीगा: 10 (बार्सिलोना)

कोपा डेल रे: 7 (बार्सिलोना)

स्पेनिश सुपर कप: 7 (बार्सिलोना)

यूईएफए चैंपियंस लीग: 4 (बार्सिलोना)

यूईएफए सुपर कप: 3 (बार्सिलोना)

फीफा क्लब विश्व कप: 3 (बार्सिलोना)

लीग 1: 3 (पेरिस सेंट-जर्मेन)

ट्रॉफी डेस चैंपियंस: 1 (पेरिस सेंट-जर्मेन)

लीग कप: 1 (इंटर मियामी)

फीफा अंडर-20 विश्व कप: 1 (अर्जेंटीना)

ओलंपिक: 1 (अर्जेंटीना)

कोपा अमेरिका: 2 (अर्जेंटीना)

ला फ़ाइनलिसिमा: 1 (अर्जेंटीना)

फीफा विश्व कप: 1 (अर्जेंटीना)।

अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी को कोपा अमेरिका फाइनल से जल्दी विदा लेनी पड़ी, जब 64वें मिनट में पैर में चोट के कारण वह बाहर हो गई और बाद में बेंच पर बैठे मेस्सी के दाहिने पैर के टखने में काफी सूजन देखी गई। सैतीस वर्ष के मेस्सी दौड़ते हुए गिरने से चोटिल हो गए। अर्जेंटीना ने फाइनल में कोलंबिया को 1 . 0 से हराकर रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका खिताब जीता।

मेस्सी ने गिरने के बाद तुरंत अर्जेंटीना बेंच की ओर देखा। वह कई मिनट तक लेटे रहे जब ट्रेनर आये तो उनकी मदद से अपने दाहिने पैर से जूता निकाला। आठ बार के बलोन डि ओर विजेता मेस्सी ने मैदान से जाते समय कप्तान का आर्मबैंड निकाला और हताशा में जूता जमीन पर फेंका। इसके बाद सीट पर हथेलियों से चेहरा छिपाये बैठे रहे।

जीत के बाद वह लड़खड़ाते हुए आये और निकोलस ओट्टामेंडी तथा एंजेल डि मारिया के साथ ट्रॉफी थामी। मेस्सी पूरे टूर्नामेंट में पैर की चोट से जूझ रहे थे और ग्रुप चरण का आखिरी मैच भी नहीं खेल सके। मेस्सी के पैर में लगी चोट से उबरते हुए कोलंबिया को 112वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज के गोल के दम पर हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका फुटबॉल खिताब जीत लिया।

मेस्सी को 64वें मिनट में दौड़ते हुए गिरने से चोट लगी । चोट के बाद बेंच पर बैठे मेस्सी ने दोनों हथेलियों से चेहरा छिपा लिया था। गोल करने के बाद मार्टिनेज ने बेंच पर जाकर अपने कप्तान को गले लगाया। हार्ड रॉक स्टेडियम पर दर्शकों के उपद्रव के कारण मैच एक घंटा 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ।

अर्जेंटीना ने 2021 कोपा अमेरिका और 2022 विश्व कप के बाद तीसरा बड़ा खिताब जीतकर स्पेन की बराबरी कर ली, जिसने 2008 और 2012 यूरो चैम्पियनशिप के अलावा 2010 विश्व कप जीता था। अर्जेंटीना ने इसके साथ ही कोलंबिया का फरवरी 2022 से चला आ रहा 28 मैचों का अपराजेय अभियान भी रोक दिया।

मार्तिनेज 97वें मिनट में मैदान पर उतरे और जियोवानी लो सेल्सो के पास को गोल में बदला। यह उनका 29वां अंतरराष्ट्रीय गोल और इस टूर्नामेंट में पांचवां गोल था। आखिरी सीटी बजने पर लड़खड़ाकर चलते दिखे मेस्सी ने अपने सीनियर साथियों 36 वर्ष के निकोलस ओट्टामेंडी और एंजेल डि मारिया को ट्रॉफी लेने साथ बुलाया।

डि मारिया अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने जा रहे हैं। तीनों एक दूसरे के गले मिले। डि मारिया ने कहा ,‘इसे बयां नहीं किया जा सकता। ऐसा होना था। मैंने कल रात डिनर पर सभी से कहा कि मैंने इसका सपना देखा है और यही वजह है कि यह मेरा आखिरी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट है। मैंने इसे जीतने का सपना देखा था।’ 

संभवत: अपना आखिरी कोपा अमेरिका खेल रहे 37 वर्ष के मेस्सी ने टूर्नामेंट में एक गोल किया। आठ बार के बलोन डि ओर विजेता मेस्सी जैसे ही मैदान पर गिरे, उन्होंने बेंच की तरफ देखा मानो उन्हें लग गया था कि अब टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेंगे । उन्होंने अपना दाहिना जूता निकाला और उनके टखने में सूजन दिख रही थी।

English summary :
2024 Copa America title Lionel Messi won 45th senior trophy surpasses Dani Alves as player with the most trophies in football history List of Lionel Messi’s trophies


Web Title: 2024 Copa America title Lionel Messi won 45th senior trophy surpasses Dani Alves as player with the most trophies in football history List of Lionel Messi’s trophies

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे