अटलांटा को 2 . 1 से हराकर युवेंटस ने इटालियन कप फाइनल जीता
By भाषा | Updated: May 20, 2021 13:45 IST2021-05-20T13:45:17+5:302021-05-20T13:45:17+5:30

अटलांटा को 2 . 1 से हराकर युवेंटस ने इटालियन कप फाइनल जीता
रेगियो एमीलिया (इटली), 20 मई (एपी) जियांलुइगी बुफोन ने युवेंटस के लिये अपने शानदार कैरियर की आखिरी ट्रॉफी जीती जब उनकी टीम ने इटालियन कप फुटबॉल फाइनल में अटलांटा को 2 . 1 से हराया ।
युवेंटस ने रिकॉर्ड 14वां खिताब जीता । स्टार फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह पहला खिताब है।
एक साल में पहली बार दर्शकों को स्टेडियम के भीतर जश्न मनाने का मौका मिला । करीब 4300 समर्थक यह मैच देखने के लिये स्टेडियम में मौजूद थे ।
अटलांटा ने आखिरी बार 1963 में इटालियन कप जीता था । पिछले तीन फाइनल में उसे पराजय का सामना करना पड़ा जिसमें 2019 में लाजियो से मिली हार शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।