15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटी ने कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए फटे हुए जूते नीलाम कर दिए 3.30 लाख रुपये, पीएम मोदी ने की तारीफ

By भाषा | Published: April 22, 2020 08:07 AM2020-04-22T08:07:15+5:302020-04-22T08:14:18+5:30

Arjun Bhati: युवा गोल्फर अर्जुन भाटी ने अपने फटे हुए जूते बेचकर 3.30 लाख रुपये की राशि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए दी है, उनके योगदान की पीएम मोदी ने की तारीफ

15-year-old golfer Arjun Bhati donates Rs 3-3 lakh for Covid-19 relief works, PM Modi hails | 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटी ने कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए फटे हुए जूते नीलाम कर दिए 3.30 लाख रुपये, पीएम मोदी ने की तारीफ

गोल्फर अर्जुन भाटी ने कोरोना के खिलाफ जंग में दिया फटे हुए जूते नीलाम कर 3.30 लाख रुपये का योगदान (Twitter/Arjun Bhati)

Highlightsअर्जुन ने जो जूते पहनकर 2018 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप जीती थी, उसे किया नीलामअर्जुन ने इससे पहले अपनी 102 ट्रॉफी बेचकर चार लाख 30 हजार रुपये पीएम केयर्स में दान किए थे

नई दिल्ली: युवा गोल्फर अर्जुन भाटी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में योगदान देना जारी रखा है और अब उन्होंने अपने फटे हुए जूते बेचकर तीन लाख 30 हजार रुपये जुटाए हैं। यही जूते पहनकर अर्जुन ने 2018 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप जीती थी।

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले 15 साल के गोल्फर अर्जुन ने इससे पहले अपनी 102 ट्रॉफी बेचकर चार लाख 30 हजार रुपये जुटाए थे और यह राशि प्रधानमंत्री-केयर्स कोष में दान दी थी।

अर्जुन ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘मैंने जिन फटे हुए जूतों के साथ अमेरिका में जूनियर गोल्फ विश्व चैंपियनशिप 2018 जीती थी वह जूते अंकल वनीश प्रधान ने तीन लाख 30 हजार रुपये में ले लिए। मैंने ये पैसे पीएम-केयर्स में दान कर दिए।’’

पीएम मोदी ने की अर्जुन भाटी के योगदान की तारीफ

अर्जुन ने लिखा, ‘‘हम रहें या ना रहें, मेरा देश रहना चाहिए, कोरोना से सभी को बचाना है।’’ अर्जुन ने इससे पहले तीन विश्व जूनियर गोल्फ खिताब और एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब सहित अपनी सभी ट्राफी पैसा जुटाने के लिए अपने रिश्तेदारों और मित्रों के परिजनों को बेच दीं थी। 

अर्जुन के इस नेक काम की पीएम मोदी ने सराहना की और उनके ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'आपकी भावनाएं देश के लिए अनमोल हैं, इस मुश्किल घड़ी में आपका यह सेवा भाव देश भर के लोगों को प्रेरित करने वाला है।'

Web Title: 15-year-old golfer Arjun Bhati donates Rs 3-3 lakh for Covid-19 relief works, PM Modi hails

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे