विंग कमांडर अभिनंदन ने सीमा पार गिरने के बावजूद दिखाई जांबाजी, आधे घंटे तक ऐसे संभाला मोर्चा!

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 28, 2019 02:29 PM2019-02-28T14:29:35+5:302019-02-28T14:33:11+5:30

न्यूज वेबसाइट 'डॉन' के मुताबिक भारतीय पायलट ने उग्र ग्रामीणों की भीड़ को आधे घंटे तक छकाए रखा था।

What happened when Wing Commander Abhinandan found himself cross LoC, Brave story | विंग कमांडर अभिनंदन ने सीमा पार गिरने के बावजूद दिखाई जांबाजी, आधे घंटे तक ऐसे संभाला मोर्चा!

विंग कमांडर अभिनंदन ने सीमा पार गिरने के बावजूद दिखाई जांबाजी, आधे घंटे तक ऐसे संभाला मोर्चा!

Highlightsअभिनंदन जानते थे कि पाकिस्तानी सेना जेनेवा एक्ट के तहत उनकी सुरक्षा करने के लिए बाध्य है।पाकिस्तानी मीडिया भी विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी की रिपोर्ट प्रकाशित कर रहा है।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने सीमा पार जांबाजी की मिसाल पेश की है। इसकी पहली झलक उस वीडियो में दिखाई देती है जिसमें पाकिस्तानी सेना के हिरासत में होने के बावजूद वो नाम और रैंक के अलावा कुछ भी बताने करने से इनकार कर देते हैं। उनकी जांबाजी की दूसरी झलक पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट 'डॉन' की एक रिपोर्ट से मिलती है। इसके मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन ने उग्र ग्रामीणों की भीड़ को आधे घंटे तक छकाए रखा। इसके लिए उन्हें पिस्टल से हवा में फायर भी करना पड़ा।

डॉन ने अपनी रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से लिखा है, 'सुबह करीब 8.45 बजे एक क्षतिग्रस्त विमान और पैराशूट से एक पायलट नीचे गिरा। गांव वाले उसके पास पहुंचे तो पायलट ने पूछा कि ये भारत है या पाकिस्तान। वहां मौजूद युवाओं ने पाकिस्तान आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद अभिनंदन समझ गए और पिस्टल निकाल ली। उसके बाद वो करीब आधा किलोमीटर तक उल्टी दिशा में भागे। पत्थर लेकर दौड़ रहे युवाओं को दूर करने के लिए उन्होंने हवा में फायर भी किया।'

अभिनंदन वर्थमान जानते थे कि पाकिस्तानी सेना जेनेवा एक्ट के तहत उनकी सुरक्षा करने के लिए बाध्य है। इसलिए वो भीड़ को खुद से दूर रखना चाहते थे। उन्होंने कहा भी कि आप लोगों को मुझे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पाकिस्तानी सेना पहुंची तबतक कुछ उत्साही युवाओं की भीड़ उन पर हमला कर चुकी थी। वहां से पायलट को हिरासत में लेकर आर्मी यूनिट में ला जा गया।'

वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के पिता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व है और उन्हें उम्मीद है कि वह सुरक्षित वापस लौट आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से मिले समर्थन और दुआओं के लिए उनका आभार जताया है।

Web Title: What happened when Wing Commander Abhinandan found himself cross LoC, Brave story

फील गुड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे