इंद्र लाल रॉयः भारत के पहले फाइटर पायलट, जिनकी कहानी एक प्रेरणा है!

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 22, 2018 08:28 AM2018-07-22T08:28:36+5:302018-07-22T09:20:06+5:30

इंद्र लाल रॉय ब्रिटिश आर्मी में पहले भारतीय पायलट थे। प्रथम विश्वयुद्ध में जान की बाजी लगाते हुए उन्होंने कई मोर्चों पर विजय दिलाई। उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें...

Indra Lal Roy's death anniversary: Some unknown facts about the flying ace | इंद्र लाल रॉयः भारत के पहले फाइटर पायलट, जिनकी कहानी एक प्रेरणा है!

इंद्र लाल रॉयः भारत के पहले फाइटर पायलट, जिनकी कहानी एक प्रेरणा है!

प्रथम विश्वयुद्ध में करीब 15 लाख भारतीय अलग-अलग मोर्चों पर युद्धरत थे। लेकिन उनमें से सिर्फ मुट्ठी भर लोगों को वायुसेना में जाने का मौका मिला। भारत के पहले फाइटर पॉयलट थे इंद्र लाल 'लैडी' रॉय। अभी भी कई भारतीयों को बंगाल के इस बहादुर योद्धा की कहानी नहीं पता है। 22 जुलाई को उनके पुण्यतिथि के दिन हम लेकर आए हैं रॉय की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें...

- रॉय का जन्म 120 साल पहले 1898 में हुआ था। उन्हें लैडी के नाम से भी पुकारा जाता था।

- अप्रैल 1917 में रॉय ब्रिटिश आर्मी के रॉयल फ्लाइंग कॉर्प्स में शामिल हुए उसके बाद रॉयल एयरफोर्स में। अप्रैल 1917 में उन्हें सेकेंड लेफ्टिनेंट बनाया गया। उन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध में ब्रिटिश आर्मी की तरफ से अप्रतिम शौर्य दिखाया। 

- रॉय ने महज 170 घंटे में 10 लड़ाकू विमानों को मार गिराया। 

- 22 जुलाई 1918 को इंद्र लाल रॉय फोक्कर डी. VII के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए। 

- मरणोपरांत उन्हें ब्रिटेन के तीसरे सर्वोच्च गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

- इंद्र लाल रॉय के 100वें जन्मदिन पर भारत सरकार ने सम्मान में एक स्टाम्प जारी किया। रॉय के भतीजे सुब्रतो मुखर्जी भारत के पहले चीफ ऑफ एयर स्टॉफ बने।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Indra Lal Roy's death anniversary: Some unknown facts about the flying ace

फील गुड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे