महाराष्ट्र में सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

By भाषा | Published: April 18, 2020 12:57 PM2020-04-18T12:57:18+5:302020-04-18T12:57:18+5:30

महाराष्ट्र में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार कस्बे में एक बंगले में सेप्टिक टैंक की सफाई करने गए थे। बंगले के मालिक हेमंत घराट को गिरफ्तार कर लिया है।

Three laborers cleaning septic tank in Maharashtra died of suffocation | महाराष्ट्र में सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

महाराष्ट्र में सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार कस्बे में एक बंगले में सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।बंगले के मालिक हेमंत घराट को गिरफ्तार कर लिया है।

पालघर:महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार कस्बे में एक बंगले में सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अर्नाला पुलिस ने इस संबंध में बंगले के मालिक हेमंत घराट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए शुक्रवार को चार मजदूर बुलाए थे जिनमें से तीन मजदूरों की विषैली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घराट ने ही मजदूरों को टैंक से बाहर निकाला और उन्हें तत्काल पास के अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषत कर दिया। एक मजदूर का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे और आरोपी ने उनकी सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए थे।

मृतकों की पहचान नारायण बोए, जयेन्द्र मुकने और तेजस भाटे के तौर पर की गई है। सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि नितेश मुकने बच गया क्योंकि टैंक के अंदर नहीं गया था। वह टैंक के पास था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Web Title: Three laborers cleaning septic tank in Maharashtra died of suffocation

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे