सुब्रमण्यम स्वामी ने मुंबई के डिब्बावालों के पक्ष में उठाई आवाज, कहा- मुश्किल हालात में महाराष्ट्र सरकार और BJP करें उनकी मदद

By नितिन अग्रवाल | Published: August 24, 2020 07:07 AM2020-08-24T07:07:46+5:302020-08-24T07:08:08+5:30

राज्यसभा सासंद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मुंबई के डिब्बावालों की मदद करने के लिए महाराष्ट्र सरकार और भाजपा से अपील की है।

Subramanian Swamy urges Maharashtra Govt and BJP to save Mumbai Dabbawalas | सुब्रमण्यम स्वामी ने मुंबई के डिब्बावालों के पक्ष में उठाई आवाज, कहा- मुश्किल हालात में महाराष्ट्र सरकार और BJP करें उनकी मदद

सुब्रमण्यम स्वामी ने मुंबई के डिब्बावालों के पक्ष में आवाज उठाई है। (फाइल फोटो)

Highlightsसुब्रमण्यम स्वामी ने मुंबई के डिब्बावालों के पक्ष में आवाज उठाई है.उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और भाजपा को लॉकडाउन के दौरान डिब्बावालों को भूखे मरने से बचाना चाहिए.

नई दिल्ली। राज्यसभा सासंद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मुंबई के डिब्बावालों के पक्ष में आवाज उठाई है. स्वामी ने विशिष्ठ डिलिवरी प्रणाली से दुनियाभर में खास पहचान बनाने वाले डिब्बावालों पर कोविड-19 लॉकडाउन की मार को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार और भाजपा से उनकी मदद करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि डिब्बावालों ने मुंबई की सेवा की है और कार्यालयों में काम करने वाले लोगों को घर का बना खाना पहुंचाया है. महाराष्ट्र सरकार और भाजपा को लॉकडाउन के दौरान उन्हें भूखे मरने से बचाना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह काम अपने में यूनिक भारतीय उद्यम है और देश के विकास में योगदान किया है.

डिब्बावाले हर दोपहर घर का बना गर्मागर्म खाना दो लाख से ज्यादा मुंबईकरों के दफ्तरों में पहुंचाने के लिए मशहूर हैं. लेकिन, लॉकडाउन के चलते लगभग 5000 डिब्बावालों का धंधा कई महीनों से चौपट है. लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर वापस लौट रही है, लेकिन डिब्बावालों की हालत बहुत खराब हो चुकी है.

ज्यादातर डिब्बेवाले पुणे के नजदीक के ग्रामीण इलाकों के हैं और अपने घरों में वापस लौट चुके हैं. लॉकडाउन के अलावा निसर्ग तूफान में भी उनका बड़ा नुकसान हुआ. जिसके बाद उनकी ओर से लगातार अलग-अलग प्लेटफॉर्म से मदद के लिए अपील की जा रही है.

Web Title: Subramanian Swamy urges Maharashtra Govt and BJP to save Mumbai Dabbawalas

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे