मुंबई, 01 अक्टूबर: ‘कोहिनूर’ प्रोजेक्ट से संदिग्ध रूप से बाहर निकलने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद खामोश हो जाने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार (30 सितंबर) को घोषणा कर दी कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
एमएनएस के 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है। राज ठाकरे ने कहा, 'मैं अपनी पहली सार्वजनिक बैठक 5 अक्टूबर को संबोधित करूंगा। मैं उचित समय पर सीटों की संख्या और अन्य मुद्दों को संबोधित करूंगा।'
'150 सीटों पर लड़ेगी एमएनएस'
हालांकि, पार्टी नेता अभिजीत पंसे ने कहा कि लिस्ट लगभग तैयार है और इसे एक-दो दिन में घोषित कर दिया जाएगा। पनसे ने कहा, 'हम कम से कम 150 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।'
इस बारे में वह 5 अक्तूबर को आम सभा के साथ प्रचार की शुरुआत करेंगे। राज ठाकरे ने सोमवार क अपने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया था। इसमें उन्होंने चुनाव को लेकर घोषणा की।
बाद में ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव लड़ने संबंधी हमारा फैसला हो चुका है। कितनी और कौन सी सीटों पर लड़ेंगे इस बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी।
ठाकरे ने कहा कि वे सिर्फ लड़ेंगे नहीं, जीतेंगे भी। इस बीच, नासिक मनपा के शिवसेना के नगरसेवक दिलीप दातीर आज मनसे में शामिल हो गए. उनके अलावा, मंत्रलय में आत्महत्या करने वाले धर्मा पाटिल के पुत्र नरेंद्र पाटिल ने भी मनसे में प्रवेश किया।