महाराष्ट्रः इस दिवाली अकोला स्टेशन को हुई बंपर कमाई, महज 10 दिनों में बुक हुए 1.22 लाख टिकट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 10, 2019 09:45 AM2019-11-10T09:45:07+5:302019-11-10T10:24:26+5:30

अमूमन यात्री ढुलाई से अकोला रेलवे स्टेशन को दस दिनों में लगभग 57 से 58 लाख रुपए आमदनी होती है. यानी इस दिवाली पर रेलवे की आय में करीब 25 लाख रुपयों की वृद्धि हुईहै. यह तो हुई सामान्य रेल टिकटों से हुई आय की.

Railways benefited this Diwali, Railways earned 49 lakh rupees from 1.22 lakh passengers through reserved tickets | महाराष्ट्रः इस दिवाली अकोला स्टेशन को हुई बंपर कमाई, महज 10 दिनों में बुक हुए 1.22 लाख टिकट

महाराष्ट्रः इस दिवाली अकोला स्टेशन को हुई बंपर कमाई, महज 10 दिनों में बुक हुए 1.22 लाख टिकट

दिवाली की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं. लगभग सभी लोग अपने गंतव्य तक पहुंच ही गए हैं. उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाने में रेल एवं राज्य परिवहन निगम ने अहम भूमिका निभाई है. दिवाली के दौरान यात्री ढुलाई से रेलवे एवं रापनि को हुई आय के आंकड़े 'लोकमत समाचार' के हाथ आ गए हैं, जो दर्शा रहे हैं कि, दिवाली पर उनकी भी 'दिवाली' रही.

मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल अंतर्गत आनेवाले अकोला रेलवे स्टेशन से होकर भुसावल एवं नागपुर की ओर रोजाना जानेवाली पैसेंजर सहित एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों के अलावा विशेष ट्रेनों से अकोला से 1.22 लाख यात्रियों ने सामान्य रेल टिकट खरीदकर यात्री की, जिससे अकोला रेलवे स्टेशन को 82 लाख रुपए की आय हुई. यह आय दिवाली के आरंभ होने से पहले एवं दिवाली समाप्त होने के बाद तक (21 से 31 अक्तूबर के बीच) हुई है.

अमूमन यात्री ढुलाई से अकोला रेलवे स्टेशन को दस दिनों में लगभग 57 से 58 लाख रुपए आमदनी होती है. यानी इस दिवाली पर रेलवे की आय में करीब 25 लाख रुपयों की वृद्धि हुईहै. यह तो हुई सामान्य रेल टिकटों से हुई आय की. अब बात करते हैं रेल आरक्षण टिकटों की. इस दिवाली पर 10 हजार यात्रियों ने अकोला से गुजरनेवाली ट्रेनों में रेल आरक्षण टिकट खरीदकर यात्रा की, जिससे अकोला रेलवे स्टेशन को 49 लाख रुपयों की आमदनी हुई.

ज्ञात रहे कि, गत् गुरुवार को भुसावल रेल मंडल के सतर्कता विभाग के दस्ते एवं अकोला आरपीएफ ने स्टेशन के बाहरी परिसर स्थित बालाजी मोबाइल नामक प्रतिष्ठान पर संयुक्त छापेमारी की थी,जिसमें निजी आई.डी. से बनाई गई 16 हजार 600 रुपए मूल्य की 9 ई-रेल टिकटें जब्त की गईथीं. कार्रवाई से स्पष्ट हुआ कि-दिवाली के दौरान रेल-टिकटों की जमकर कालाबाजारी कर चांदी काटी गई. 

Web Title: Railways benefited this Diwali, Railways earned 49 lakh rupees from 1.22 lakh passengers through reserved tickets

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे