पवार के पोते रोहित ने राकांपा के रुख से अलग मोदी के संदेश का समर्थन किया

By भाषा | Published: April 3, 2020 09:59 PM2020-04-03T21:59:56+5:302020-04-03T21:59:56+5:30

राकांपा प्रमुख शरद पवार के पौत्र रोहित ने लोगों से अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राष्ट्रध्वज की तस्वीर लगाने का भी आग्रह किया।

Pawar's grandson Rohit supported Modi's message aside from NCP's stand | पवार के पोते रोहित ने राकांपा के रुख से अलग मोदी के संदेश का समर्थन किया

पवार के पोते रोहित ने राकांपा के रुख से अलग मोदी के संदेश का समर्थन किया

Highlightsराकांपा ने मोदी के संदेश की आलोचना करते हुए कहा कि इससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों को निराशा हाथ लगी है।पार्टी नेता जितेन्द्र अव्हाड ने लोगों से ऐसा करने की अपील को मूर्खतापूर्ण करार दिया है। 

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने जहां प्रधानमंत्री मोदी की ''प्रकाश'' वाली अपील की आलोचना की है, वहीं पार्टी के विधायक और शरद पवार के पोते रोहित ने शुक्रवार को अलग रुख अपनाते हुए मोदी की अपील का स्वागत किया। शरद पवार के बड़े भाई अप्पा साहेब पवार के पौत्र रोहित ने कहा कि मोदी के संदेश का मकसद कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबको साथ लाना है।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार सुबह नौ बजे राष्ट्र के नाम एक वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने कोरोनो वायरस को हराने में देश की सामूहिक भावना को प्रदर्शित करने के लिये लोगों से पांच अप्रैल की रात नौ बजे लोगों से अपने-अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दिये, मोमबत्ती, और मोबाइल की टॉर्च जलाने की अपील की है।

राकांपा प्रमुख शरद पवार के पौत्र रोहित ने लोगों से अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राष्ट्रध्वज की तस्वीर लगाने का भी आग्रह किया। करजात-जामखेड़ विधानसभा सीट से विधायक रोहित ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री प्रकाश के जरिये लोगों को साथ लाना चाहते हैं और अगर ऐसा है तो हमें इस विचार का स्वागत करना चाहिये।

इसी तरह देश के एक नागरिक की हैसियत से मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप एकजुटता दिखाने के लिये अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राष्ट्रध्वज की डिस्प्ले पिक्चर (तस्वीर) लगाएं।''

वहीं, राकांपा ने नरेंद्र मोदी के संदेश की आलोचना करते हुए कहा कि इससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों को निराशा हाथ लगी है। पार्टी नेता जितेन्द्र अव्हाड ने लोगों से ऐसा करने की अपील को मूर्खतापूर्ण करार दिया है। 

Web Title: Pawar's grandson Rohit supported Modi's message aside from NCP's stand

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे