Maharashtra Assembly Election: केवल पुलवामा जैसी घटना ही महाराष्ट्र में हवा बदल सकती है-शरद पवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 21, 2019 08:26 IST2019-09-21T08:12:55+5:302019-09-21T08:26:03+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए पवार की पार्टी एनसीपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है। दोनों दल 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी 38 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी गई है।

Only Pulwama-like incident can change mood in Maharashtra Sharad Pawar | Maharashtra Assembly Election: केवल पुलवामा जैसी घटना ही महाराष्ट्र में हवा बदल सकती है-शरद पवार

Maharashtra Assembly Election: केवल पुलवामा जैसी घटना ही महाराष्ट्र में हवा बदल सकती है-शरद पवार

Highlightsशरद पवार ने कहा कि केवल पुलवामा हमले जैसी स्थिति ही लोगों की सोच को बदल सकती हैपवार ने कहा कि वह अगले महीने विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा देख रहे हैं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना सरकार के खिलाफ बहुत नाराजगी है और पुलवामा जैसी घटना ही चुनाव के पहले इस स्थिति को बदल सकती है। 

पवार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद संवाददता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। 

पवार ने कहा, ‘‘2019 के लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बहुत गुस्सा था। लेकिन, पुलवामा हमले ने पूरी स्थिति बदल दी।’’ 

इस साल फरवरी में जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले में अर्द्धसैनिक बल के 40 जवानों की मौत हो गयी थी। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकी बेस पर हवाई हमला किया था। माना जाता है कि हवाई हमले से मोदी सरकार की लोकप्रियता में और इजाफा हुआ। 

पवार ने कहा कि वह अगले महीने विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा देख रहे हैं। 

पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘केवल पुलवामा हमले जैसी स्थिति ही लोगों की सोच को बदल सकती है । ’’ 

पवार ने कहा, ‘‘हम (चुनाव के लिए) धर्मनिरपेक्ष ताकतों को साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं । कांग्रेस और राकांपा साथ आए हैं। हम बहुजन विकास अघाड़ी, समाजवादी पार्टी और अन्य छोटे दलों को अपने साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।’’

Web Title: Only Pulwama-like incident can change mood in Maharashtra Sharad Pawar

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे