Mumbai hit-and-run: 'जो भी दोषी हो, उसे बख्शा नहीं...', कार हादसे के बाद CM एकनाथ शिंदे का आया बयान

By आकाश चौरसिया | Updated: July 7, 2024 17:01 IST2024-07-07T16:21:06+5:302024-07-07T17:01:52+5:30

Mumbai hit-and-run: मुंबई के वर्ली क्षेत्र में हुए हादसे पर राज्य सरकार ने सफाई दी है और कहा कि जो भी आरोपी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सीएम एकनाथ शिंदे ने इस घटना को दुख:द करार दिया है।

Mumbai hit-and-run case CM Eknath Shinde said Whoever is guilty action will taken against them | Mumbai hit-and-run: 'जो भी दोषी हो, उसे बख्शा नहीं...', कार हादसे के बाद CM एकनाथ शिंदे का आया बयान

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsसीएम एकनाथ शिंदे का हिट एंड रन केस में बड़ा बयान आया सामने उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगाइसके साथ ही घटना को भी दुख:द देने वाला बताया

Mumbai hit-and-run: महाराष्ट्र और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्ली क्षेत्र में शिंदे गुट के नेता द्वारा तेज गाड़ी चलाने से हादसे की खबर सामने आने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। हादसे में जख्मी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है और उसका पति गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा। फिलहाल अब राज्य सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है।

इसके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान कर दिया है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगा और वो जहां भी हों उन्हें कोई बचा नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि जो हुआ वो काफी दुख:द है, सब कानून के बराबर है, इसलिए किसी को भी पुलिस माफ नहीं करेगी।   

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह दुख:द दुर्घटना रविवार सुबह 5:30 बजे वर्ली के अटरिया मॉल के पास हुई। बीएमडबल्यू कार से स्कूटी पर सवार मछुआरे समुदाय के एक जोड़े को टक्कर मार दी, जिससे मछुआरे की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई, पति गंभीर रूप से घायल है। यहां ये जान लेना जरूरी है कि जिस कार से टक्कर हुई स्कूटी की उसके परखच्चे तक उड़ गए।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स यूजर ने दृश्यों को साझा करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को दिखाया है। दर्घटना में शामिल सफेद रंग की बीएमडबल्यू स्पोर्ट्स कार को आगे से क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है, जबकि स्कूटी को पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, यह दावा किया है कि कार शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटा चला रहा था। तेज गति से कार चलाने वाले मिहिर ने कथित तौर पर स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। वर्ली पुलिस ने घटना में शामिल बीएमडबल्यू कार को जब्त कर लिया है। आरोपी को वर्ली पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है।

Web Title: Mumbai hit-and-run case CM Eknath Shinde said Whoever is guilty action will taken against them

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे