कोरोना संकट: महाराष्ट्र सरकार ने ICU बेड में बढ़ोत्तरी के लिए सहायता मांगी

By भाषा | Published: May 6, 2020 05:45 PM2020-05-06T17:45:41+5:302020-05-06T17:45:41+5:30

कोरोना वायरस महामारी से भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां कोविड-19 के 15 हजार 500 से ज्यादा मामले आए हैं जबकि 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Maharashtra to ramp up ICU beds, seeks Central facilities in state | कोरोना संकट: महाराष्ट्र सरकार ने ICU बेड में बढ़ोत्तरी के लिए सहायता मांगी

कोरोना संकट: महाराष्ट्र सरकार ने ICU बेड में बढ़ोत्तरी के लिए सहायता मांगी

Highlightsमहाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित है, यहां केसों के बढ़ने के अनुमान है.मुंबई में कोरोना वायरस के 10000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं

कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे, सेना और अन्य केंद्रीय उपक्रमों के अस्पतालों से आग्रह किया है कि वे राज्य में मौजूद अपनी सुविधाएं सरकार के लिए उपलब्ध करवाएं। राज्य सरकार मामले बढ़ने के साथ ही गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के बेड की संख्या में इजाफा करना चाहती है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड-19 मरीजों के इलाज और आईसीयू बेड की चिंता को लेकर निजी तौर पर उच्च अधिकारियों से चर्चा की है। बयान के मुताबिक, ''योजना के तहत, राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में रेलवे, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय सेना, नौसेना और केंद्र सरकार के अन्य उनक्रमों के अस्पतालों, संस्थानों और इमारतों की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।'' राज्य सरकार ने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस से निपटने में जुटे हैं और इसकी रोकथाम के लिए कई उपाय किए गए हैं।

बयान के मुताबिक, '' परीक्षणों की संख्या में व्यापक वृद्धि की गई है, ऐसे में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। स्वस्थ होने वाले और अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।'' राज्य सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि कुल 2,819 मरीज विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर जा चुके हैं। बयान में कहा गया, ''केंद्र ने मई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया है, राज्य सरकार ने मुंबई और पुणे में पृथक-वास और आईसीयू सुविधाएं तैयार की हैं।'' 

Web Title: Maharashtra to ramp up ICU beds, seeks Central facilities in state

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे