मां ने समोसा खरीदने पर बेटे को डांटा, 11 साल के लड़के ने पंखे से लटककर जान दी

By भाषा | Updated: July 21, 2020 17:33 IST2020-07-21T17:33:53+5:302020-07-21T17:33:53+5:30

लड़के की मां ने उसकी अनुमति के बिना पैसे लेने के लिए उसे डांटा जिससे दुखी होकर नाबालिग ने कथित रूप से रसोई में जाकर साड़ी से फांसी लगा ली।

Maharashtra nagpur crime Mother scolds son buying samosa 11year old boy hangs fan | मां ने समोसा खरीदने पर बेटे को डांटा, 11 साल के लड़के ने पंखे से लटककर जान दी

सातवीं कक्षा के छात्र वीरु ने अपनी मां से बिना पूछे घर से 10 रुपये लिए और एक समोसा खरीदा।

Highlightsअधिकारी ने कहा कि गिट्टीखदान पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।गिट्टीखदान इलाके के गंगा नगर में स्थित अपने घर पर रविवार को वीरु नत्थू साहू का शव छत के पंखे से लटका मिला।बच्चे का परिवार लॉकडाउन के कारण अपने छोटे से व्यवसाय में हुए घाटे के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।

नागपुरःमहाराष्ट्र के नागपुर शहर में 11 वर्षीय लड़के ने मां के समोसा खरीदने को लेकर डांटने से क्षुब्ध होकर कथित तौर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि गिट्टीखदान इलाके के गंगा नगर में स्थित अपने घर पर रविवार को वीरु नत्थू साहू का शव छत के पंखे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि बच्चे का परिवार लॉकडाउन के कारण अपने छोटे से व्यवसाय में हुए घाटे के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।

अधिकारी ने कहा कि सातवीं कक्षा के छात्र वीरु ने अपनी मां से बिना पूछे घर से 10 रुपये लिए और एक समोसा खरीदा, जिसे बाद में उसके बड़े भाई ने खाया। उन्होंने बताया कि लड़के की मां ने उसकी अनुमति के बिना पैसे लेने के लिए उसे डांटा जिससे दुखी होकर नाबालिग ने कथित रूप से रसोई में जाकर साड़ी से फांसी लगा ली। अधिकारी ने कहा कि गिट्टीखदान पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

मुंबई-नासिक राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

मुंबई-नासिक राजमार्ग पर मंगलवार तड़के एक मोटरसाइकिल और कार के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। नारपोली पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे मंकोली गांव के निकट हुई। एक कार गलत दिशा में आ रही थी और तभी वह दोपहिया वाहन से टकरा गई।

दोपहिया वाहन पर तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि 36 वर्षीय पंडारीनाथ चौधरी और 24 वर्षीय मिलिंद खंडारे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय कार चालक प्रशांत इंगले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

गड्डे में डूबने से महिला और दो बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पानी से भरे गड्डे में डूबने से मां और दो बच्चों की मौत हो गई है। कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोंडागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांसगांव में पानी से भरे गड्डे में गिरने से अनिता :27 वर्ष: तथा उसके दो बच्चों मोहन व सोहन की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनिता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि अनिता अपने दो बच्चों के साथ खेत की ओर गई थी, वापस नहीं लौटने पर जब उसकी तलाश की गई तब तीनों के शव पानी से भरे गहरे गड्ढे में मिले।

उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि तीनों की मौत नहाने के दौरान मुरुम निकालने के लिए खुदाई के बाद छोड़ दिए गए गहरे गड्ढे में डूबने से हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Maharashtra nagpur crime Mother scolds son buying samosa 11year old boy hangs fan

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे