81 मरीज कोरोना से हुए 'आजाद!', नए 33 पॉजीटिव मरीज मिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2020 06:53 PM2020-08-15T18:53:30+5:302020-08-15T18:53:30+5:30

81 मरीज कोरोना के संक्रमण से 'आजाद' हो गए. इन स्वस्थ हुए मरीजों को घर जाने के लिए छुट्टी दी गई. दूसरी ओर शुक्रवार को ही 33 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए. इनमें आरटीपीसीआर टेस्ट में 25 तो रैपिड टेस्ट में 8 मरीज पॉजीटिव पाए गए.

Maharashtra Coronavirus nagpur 81 patients 'free' from Corona new 33 positive found | 81 मरीज कोरोना से हुए 'आजाद!', नए 33 पॉजीटिव मरीज मिले

स्वस्थ हो रहे मरीज शुक्रवार दोपहर के बाद स्वस्थ हुए 81 मरीजों को छुट्टी दी गई.

Highlightsसरकारी मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब ने शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच के माध्यम से 238 संदिग्धों की रिपोर्ट जारी की.मुर्तिजापुर, अकोला शहर की शिवसेना बस्ती, खदान, कौलखेड़, बालाजी नगर तथा खांबोरा के 1-1 मरीज का समावेश है.रैपिड टेस्ट में 8 पॉजीटिव 83 संदिग्धों की रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 पॉजीटिव पाए गए. अकोला मनपा क्षेत्र में 6 व अकोट में 2 पॉजीटिव मरीज पाए गए.

अकोलाः विगत छह महीनों से कोरोना की महामारी प्रतिकूल असर दिखा रही है. संक्रमण कम नहीं हो रहा लेकिन बेहतर इलाज के दम पर मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है.

81 मरीज कोरोना के संक्रमण से 'आजाद' हो गए. इन स्वस्थ हुए मरीजों को घर जाने के लिए छुट्टी दी गई. दूसरी ओर शुक्रवार को ही 33 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए. इनमें आरटीपीसीआर टेस्ट में 25 तो रैपिड टेस्ट में 8 मरीज पॉजीटिव पाए गए.

अकोला में अब तक कोरोना से पीड़ित हो चुके मरीजों का आंकड़ा 3209 पर पहुंच गया है. सरकारी मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब ने शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच के माध्यम से 238 संदिग्धों की रिपोर्ट जारी की. इनमें 25 पॉजीटिव तो 213 निगेटिव पाए गए.

पॉजीटिव पाए गए 25 मरीजों में 8 महिलाओं और 17 पुरुषों का समावेश है. इनमें बालापुर तहसील के वाड़ेगांव निवासी 6, अकोला के केलकर अस्पताल तथा बार्शिटाकली शहर के 3-3, पातुर के 3, अकोट के 2, अकोट तहसील के चंडिकापुर, अकोला तहसील के पालोदी, मुर्तिजापुर, अकोला शहर की शिवसेना बस्ती, खदान, कौलखेड़, बालाजी नगर तथा खांबोरा के 1-1 मरीज का समावेश है.

रैपिड टेस्ट में 8 पॉजीटिव 83 संदिग्धों की रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 पॉजीटिव पाए गए. अकोला मनपा क्षेत्र में 6 व अकोट में 2 पॉजीटिव मरीज पाए गए. अकोला ग्रामीण, बालापुर, पातुर, तेल्हारा तथा मुर्तिजापुर में जांच ही नहीं हुई. अब तक 10201 संदिग्धों की टेस्ट हुई, इनमें 516 पॉजीटिव पाए गए हैं. स्वस्थ हो रहे मरीज शुक्रवार दोपहर के बाद स्वस्थ हुए 81 मरीजों को छुट्टी दी गई.

सरकारी मेडिकल कॉलेज से 30, कोविड केयर सेंटर से 26, उप जिला अस्पताल मुर्तिजापुर से 12, आइकॉन हॉस्पिटल से 2, होटल रिजेंसी से 1, कोविड केयर सेंटर अकोट से 10 लोगों को छुट्टी दी गई. बॉक्स 479 का जारी है इलाज अकोला जिले में अब तक 3209 लोग कोरोना पीड़ित पाए जा चुके हैं. इनमें से 2599 ने कोरोना पर मात की है. अब तक 131 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 479 मरीजों का इलाज जारी है.

Web Title: Maharashtra Coronavirus nagpur 81 patients 'free' from Corona new 33 positive found

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे