महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण हो रहा है बेकाबू! नागपुर में 15 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा

By विनीत कुमार | Published: March 11, 2021 01:43 PM2021-03-11T13:43:28+5:302021-03-11T15:02:43+5:30

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। नागपुर में बुधवार को 173 दिन बाद सबसे अधिक मामले सामने आए थे।

Maharashtra coronavirus lockdown in Nagpur from 15 March to 21 March | महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण हो रहा है बेकाबू! नागपुर में 15 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा

महाराष्ट्र: कोरोना के कारण नागपुर में लॉकडाउन की घोषणा (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना संकट: नागपुर जिला में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गईनागपुर में बुधवार को 173 दिन बाद कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 1710 नए मामले सामने आए थेमहाराष्ट्र में भी बुधवार को इस साल के एक दिन में सबसे अधिक 13,395 नए मामले मिले थे

महाराष्ट्र बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच नागपुर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। राज्य सरकार ने नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक यहां लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। ऐसे में पूरे जिले में केवल जरूरी समानों की दुकान खुली रहेगी और किसी को भी घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। 

नागपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1710 नए मामले सामने आए थे। नागपुर में 173 दिन बाद इतनी बड़ी तादात में नए केस सामने आए थे। इसे लेकर नागपुर नगर निगम ने कहा था कि नए मामले ज्यादातर महिलाओं और 40 साल तक के आयु वर्ग के लोगों में सामने आ रहे हैं।

इस बीच नागपुर में सरकार ने 14 मार्च तक नाइट कर्फ्यू भी लगा रखा है। साथ ही सप्ताहांत में सभी होटल, मॉल, रेस्तरां आदि को बंद रखने के भी आदेश दिए गए थे। वीकेंड पर केवल जरूरी सामानों की दुकान को खोलने की इजाजत दी गई थी।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में ही बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई है। 

वहीं, 54 और रोगियों की मौत भी हुई। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52,610 हो गई है। राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे। उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी। हालांकि अब एक बार फिर लगातार नए मामलों में उछाल ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है।

(भाषा इनपुट)

 

Web Title: Maharashtra coronavirus lockdown in Nagpur from 15 March to 21 March

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे