महाराष्ट्र: मंत्रिमंडल के विस्तार में आज 9 मंत्री लेंगे शपथ, कई मंत्रियों की हो सकती है विदाई

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 16, 2019 07:49 AM2019-06-16T07:49:32+5:302019-06-16T07:49:49+5:30

शिवसेना की ओर से अनिल परब या तानाजी सावंत और राकांपा छोड़कर आए जयदत्त क्षीरसागर को मौका मिलने की संभावना है. केंद्रीय समाज कल्याण राज्यमंत्री रामदास आठवले की रिपा (आ) के अविनाश महातेकर को भी मंत्रीपद मिलेगा.

Maharashtra Cabinet expansion: 9 state Cabinet ministers to take oath today | महाराष्ट्र: मंत्रिमंडल के विस्तार में आज 9 मंत्री लेंगे शपथ, कई मंत्रियों की हो सकती है विदाई

महाराष्ट्र: मंत्रिमंडल के विस्तार में आज 9 मंत्री लेंगे शपथ, कई मंत्रियों की हो सकती है विदाई

Highlightsशपथ विधि में उद्धव ठाकरे नहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को यहां होने वाले शपथग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगे.शपथ समारोह के दौरान कांग्रेस-राकांपा सहित विपक्षी नेताओं की बैठक नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे के बंगले पर होगी.

लंबी प्रतीक्षा के बाद राज्य मंत्रिमंडल विस्तार की घड़ी आ ही गई है. रविवार सुबह 11 बजे होने वाले शपथ विधि समारोह में कुछ मंत्रियों की विदाई के संकेत हैं. सूत्रों के मुताबिक कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल में नौ नए (भाजपा-6, शिवसेना-2, रिपा (आ)-1) चेहरों को मौका मिल सकता है. सोमवार से विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होे जा रहा है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल में फिलहाल 22 कैबिनेट और 16 राज्यमंत्री हैं. ऐसे में अभी भी पांच मंत्रियों की गुंजाइश है. नौ मंत्रियों को समाहित करने के लिए मौजूदा चार मंत्रियों को हटाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट मंत्रियों गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता, आदिवासी विकास मंत्री विष्णु सावरा, सामाजिक न्यायमंत्री राजकुमार बडोले के अलावा अंबरीश आत्राम, प्रवीण पोटे, दिलीप कांबले, विद्या ठाकुर को भी हटाया जा सकता है.

राधाकृष्ण विखे पाटिल का भाजपा में ही विरोध हो रहा था, पर फडणवीस की मध्यस्थता से उनकी राह आसान हो गई है. भाजपा की ओर से मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, अनिल बोंडे, संजय कुटे, अतुल सावे, योगेश सागर और सुरेश खाड़े के नाम तय होने की जानकारी मिली है. शिवसेना की ओर से अनिल परब या तानाजी सावंत और राकांपा छोड़कर आए जयदत्त क्षीरसागर को मौका मिलने की संभावना है. केंद्रीय समाज कल्याण राज्यमंत्री रामदास आठवले की रिपा (आ) के अविनाश महातेकर को भी मंत्रीपद मिलेगा.

शनिवार को मुख्यमंत्री की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात में नामों की सूची पर मुहर लगने की जानकारी मिली है. इससे पहले शुक्रवार रात फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. शपथ विधि में उद्धव ठाकरे नहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को यहां होने वाले शपथग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि वे पार्टी के 16 सांसदों के साथ अयोध्या जाने वाले हैं. शपथ समारोह के दौरान कांग्रेस-राकांपा सहित विपक्षी नेताओं की बैठक नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे के बंगले पर होगी. इस वजह से वे भी समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगे.

Web Title: Maharashtra Cabinet expansion: 9 state Cabinet ministers to take oath today

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे