महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने जारी किया अपने 5 साल के कामकाज पर 25 पेज का रिपोर्ट कार्ड, कहा, '100 में से ज्यादातर वादे पूरे'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 6, 2019 14:43 IST2019-10-06T14:43:43+5:302019-10-06T14:43:43+5:30

BJP report card: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना 25 पेज का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है, कहा हमने पूरे किए अपने 100 में ज्यादातर वादे

Maharashtra Assembly Polls 2019: BJP releases report card on 2014 election manifesto, says fulfilled Most of the 100 promises | महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने जारी किया अपने 5 साल के कामकाज पर 25 पेज का रिपोर्ट कार्ड, कहा, '100 में से ज्यादातर वादे पूरे'

बीजेपी ने जारी किया पिछले पांच सालों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड

Highlightsमहाराष्ट्र में बीजेपी ने जारी किया पांच साल के कामकाज पर रिपोर्ट कार्डबीजेपी का दावा हमने 2014 में किए 100 में से ज्यादातर वादे पूरे किए

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को पिछले पांच सालों में अपने प्रदर्शन का 25 पेज का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया। पार्टी ने दावा कि उसने 2014 के महाराष्ट्र चुनावों के अपने घोषणापत्र में किए गए अपने 100 वादों में से ज्यादातर को पूरा कर दिया है। 

पार्टी अपने इस रिपोर्ट कार्ड को महाराष्ट्र के सभी वोटर्स तक पहुंचाएगी। ये काम बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

पार्टी के मुताबिक इस रिपोर्ट कार्ड की हार्ड कॉपी हर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों के बीच बांटा जाएगा। साथ ही पार्टी जल्द ही जारी होने वाले अपने घोषणापत्र को भी सभी मतदाताओं तक पहुंचाएगी। 

बीजेपी का दावा, पांच सालों में पूरे किए 100 में से ज्यादातर वादे

रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बाद पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि उन्होंने 2014 के चुनावों में किए अपने 100 वादों में से ज्यादातर पूरे किए हैं। पार्टी ने अपने पूरे किए गए प्रमुख वादों में से राज्य को लोड-शेडिंग से मुक्त बनाने और लोकल बॉडी टैक्स (LBT) हटाने को गिनाया, जिसका वादा उसने अपने पिछले घोषणापत्र में किया था। 

अन्य पूरे किए गए वादों में से कृषि और उद्योग जगत को 12 घंटे बिजली की सप्लाई, मराठा समुदाय के लिए आरक्षण, आर्थिक स्तर के आधार पर गरीबों को आरक्षण शामिल हैं।

महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदर्शन पर 25 पेज का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा, 'हमने पिछले चुनावों में वोटर्स से 100 के करीब वादे किए थे और उनमें से ज्यादातर को पूरा कर दिया है।'

रिपोर्ट कार्ड में शामिल उपलब्धियों में मुंबई के इंदु मिल स्थित आंबेडर मेमोरियल का निर्माण, पत्रकारों और किसानों के लिए पेंशन शामिल हैं।

भंडारी ने कहा, 'महाराष्ट्र में पार्टी के शासन पर ऐसा रिपोर्ट कार्ड जारी करने का चलन नहीं रहा है। लेकिन हम ऐसा वोटर्स के साथ संवाद और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कर रहे हैं।' 

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र चुनावों के लिए एक 'युवा घोषणापत्र' जारी किया, जिसका उद्देश्य राज्य के तीन करोड़ युवाओं का ध्यान खींचना है। शनिवार को जारी घोषणापत्र को 'जागो महाराष्ट्र, अपने कल के लिए आज काम करो: युवा घोषणापत्र-महाराष्ट्र 4.0' नाम दिया गया है।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: BJP releases report card on 2014 election manifesto, says fulfilled Most of the 100 promises

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे