धनंजय वाखारे। नासिक
पार्टी विथ डिफरेंस का दावा करनेवाली भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयुवाले नेताओं को विश्राम दिया था. महाराष्ट्र में आसन्न विधानसभा चुनाव में भी अगर भाजपा ने आयु सीमा के नियम का पालन कर टिकट दिया तो 6 वर्तमान विधायकों को अपने घर बैठना पड़ेगा. पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ विधायक धुले के अनिल गोटे लोकसभा चुनाव के समय भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं.
2014 के विस चुनाव के बाद सभी दलों से 70 वर्ष से अधिक आयुवाले 13 विधायक विधानसभा पहुंचे थे. वहीं 35 विधायकों की आयु 60 के पार की थी. विधानसभा में सबसे वयोवृद्ध विधायक के रूप में सांगोल के 92 वर्षीय गणपतराव देशमुख और चंदगढ़ की संध्यादेवी कुपेपर रहीं. इस बार इन दोनों नेताओं ने स्वयं चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है.विधानसभा में 101 विधायकों की आयु 50 से 60 वर्ष के बीच थी.
वहीं 96 ऐसे विधायक रहे जिनकी उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच थी. 35 विधायकों की आयु 60 से 70 वर्ष के बीच थी जबकि 20 से 30 वर्ष की आयुवाले 4 युवा विधायक रहे. वहीं 30 से 40 वर्ष के बीच के 47 विधायक रहे.
गुजरात विधानसभा में 13 विधायक 70 वर्ष की आयुवाले थे. इनमें भाजपा के 7, राकांपा के 3, कांग्रेस के 2 और शेकापा का 1 विधायक शामिल है. शेतकरी कामगार पार्टी के नेता गणपतराव देशमुख विधानसभा में सबसे वयोवृद्ध विधायक थे. 11 बार विधानसभा चुनाव जीतकर इस बार उन्होंने चुनावी रिंग में नहीं उतरने का निर्णय किया.
वहीं राकांपा की उम्रदराज नेता और चंदगढ़ की विधायक संध्यादेवी कुपेकर भी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और मधुकरराव चव्हाण तथा राकांपा के छगन भुजबल इस बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.70 पार करनेवाले विधायकनाम सीट पार्टी आयुउदय सिंह पाडवी शहादा भाजपा 71नाना श्यामकुले चंद्रपूर भाजपा 70मनोहर नाईक पुसद राकांपा 77हरिभाऊ बागड़े फुलंब्री भाजपा 74छगन भुजबल येवला राकांपा 72सरदार तारासिंह मुलुंड भाजपा 82मधुकर चव्हाण तुलजापुर कांग्रेस 82गणपतराव देशमुख सांगोला शेकापा 92पृथ्वीराज चव्हाण कराड़ कांग्रेस 73संध्यादेवी कुपेकर चंदगढ़ राकांपा 70शिवाजीराव नाईक शिराला भाजपा 74विलासराव जगताप जत भाजपा 71