महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा देगी वरिष्ठों को विश्राम, आधा दर्जन विधायकों का कटेगा टिकट?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2019 07:27 AM2019-09-28T07:27:42+5:302019-09-28T07:27:42+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 में सभी दलों से 70 वर्ष से अधिक आयुवाले 13 विधायक विधानसभा पहुंचे थे.

Maharashtra assembly elections: BJP will give rest to seniors, ticket will be cut for dozens of MLAs | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा देगी वरिष्ठों को विश्राम, आधा दर्जन विधायकों का कटेगा टिकट?

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

Highlights भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयुवाले नेताओं को विश्राम दिया था. भाजपा ने आयु सीमा  के नियम का पालन कर टिकट दिया तो 6 वर्तमान विधायकों को अपने घर बैठना पड़ेगा.

धनंजय वाखारे। नासिक 

पार्टी विथ डिफरेंस का दावा करनेवाली भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयुवाले नेताओं को विश्राम दिया था. महाराष्ट्र में आसन्न विधानसभा चुनाव में भी अगर भाजपा ने आयु सीमा  के नियम का पालन कर टिकट दिया तो 6 वर्तमान विधायकों को अपने घर बैठना पड़ेगा. पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ विधायक धुले के अनिल गोटे लोकसभा चुनाव के समय भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं.

2014 के विस चुनाव के बाद सभी दलों से 70 वर्ष से अधिक आयुवाले 13 विधायक विधानसभा पहुंचे थे. वहीं 35 विधायकों की आयु 60 के पार की थी. विधानसभा में सबसे वयोवृद्ध विधायक के रूप में सांगोल के 92 वर्षीय गणपतराव देशमुख और चंदगढ़ की संध्यादेवी कुपेपर रहीं. इस बार इन दोनों नेताओं ने स्वयं चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है.विधानसभा में 101 विधायकों की आयु 50 से 60 वर्ष  के बीच थी.

वहीं 96 ऐसे विधायक रहे जिनकी उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच थी. 35 विधायकों की आयु 60 से 70 वर्ष के बीच थी जबकि 20 से 30 वर्ष की आयुवाले 4 युवा विधायक रहे. वहीं 30 से 40 वर्ष के बीच के 47 विधायक रहे.

गुजरात विधानसभा में 13 विधायक 70 वर्ष की आयुवाले थे. इनमें भाजपा के 7, राकांपा के 3, कांग्रेस के 2 और शेकापा का 1 विधायक शामिल है.  शेतकरी कामगार पार्टी के नेता गणपतराव देशमुख विधानसभा में सबसे वयोवृद्ध विधायक थे. 11 बार विधानसभा चुनाव जीतकर इस बार उन्होंने चुनावी रिंग में नहीं उतरने का निर्णय किया.

वहीं राकांपा की उम्रदराज नेता और चंदगढ़ की विधायक संध्यादेवी कुपेकर भी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और मधुकरराव चव्हाण तथा राकांपा के छगन भुजबल इस बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

70 पार करनेवाले विधायक
नाम                     सीट पार्टी   आयु
उदय सिंह पाडवी शहादा भाजपा 71
नाना  श्यामकुले चंद्रपूर भाजपा 70
मनोहर नाईक पुसद राकांपा 77
हरिभाऊ बागड़े फुलंब्री भाजपा 74
छगन भुजबल येवला राकांपा 72
सरदार तारासिंह मुलुंड भाजपा 82
मधुकर चव्हाण तुलजापुर कांग्रेस 82
गणपतराव देशमुख सांगोला शेकापा 92
पृथ्वीराज चव्हाण कराड़ कांग्रेस 73
संध्यादेवी कुपेकर चंदगढ़ राकांपा 70
शिवाजीराव नाईक शिराला भाजपा 74
विलासराव जगताप जत भाजपा 71

Web Title: Maharashtra assembly elections: BJP will give rest to seniors, ticket will be cut for dozens of MLAs

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे