महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: सीटों को लेकर आघाड़ी में खींचतान, सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच होगी चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 5, 2019 07:37 IST2019-09-05T07:31:17+5:302019-09-05T07:37:15+5:30

परभणी शहर में शिवसेना का विधायक है. लेकिन उस सीट पर कांग्रेस के तुकाराम रोंगे की नजर है, पर राकांपा भी उस सीट के लिए इच्छुक है. जबकि पाथरी की सीट कांग्रेस को जिलाध्यक्ष सुरेश वडपूडकर के लिए चाहिए और राकांपा वहां भी अड़ी हुई है.

Maharashtra Assembly Elections 2019: Seats will be discussed between Sonia Gandhi and Sharad Pawar | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: सीटों को लेकर आघाड़ी में खींचतान, सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच होगी चर्चा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: सीटों को लेकर आघाड़ी में खींचतान, सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच होगी चर्चा

Highlights कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बालासाहब थोरात ने मांग की है इंदापुर सीट कांग्रेस के पाले में आनी चाहिए. आघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बीच चर्चा होने वाली है.

अतुल कुलकर्णी 

कांग्रेस और राकांपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा का दौर जारी है लेकिन 10-12 सीटों को लेकर पेंच फंस गई है. कहा जा रहा है कि शरद पवार के नाती रोहित पवार (विधानसभा क्षेत्र जामखेड) और पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल के बीच इंदापुर सीट को लेकर रस्साकसी चल रही है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बालासाहब थोरात ने मांग की है इंदापुर सीट कांग्रेस के पाले में आनी चाहिए. आघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बीच चर्चा होने वाली है.

दोनों पार्टियां 106-106 सीटों को लेकर एकमत हैं लेकिन 10 से 12 सीटों को लेकर आघाड़ी की गाड़ी अड़ गई है. लोकसभा चुनाव के दौरान राकांपा नेता अजित पवार ने आश्वासन दिया था कि कांग्रेस सुप्रिया सुले को जिताने में मदद करे बाद में विधानसभा चुनाव के दौरान राकांपा इंदरपुर की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ देगी. लेकिन राकांपा ने शिवस्वराज यात्र के जरिये विधायक दत्ता भरणो  का प्रचार आरंभ कर दिया. इसलिए हर्षवर्धन पाटिल नाराज हैं. 

शरद पवार के नाती रोहित पवार ने अहमदनगर जिले की जामखेड़ विधानसभा क्षेत्र पर अपनी दावेदारी पेश की है. यह सीट कांग्रेस के पास है. लेकिन, उसके बदले में उन्होंने o्रीगोंदा सीट मांगी है. वहां राकांपा के विधायक राहुल जगताप चुनकर आएं हैं. सोलापुर जिले के मोहोल से राकांपा के रमेश कदम चुनकर आए लेकिन वह तीन वर्षो से ऑर्थर जेल में हैं. वहां राकांपा का काई अन्य प्रबल दावेदार नहीं होने के कारण कांग्रेस इस सीट की भी मांग कर रही है.

परभणी शहर में शिवसेना का विधायक है. लेकिन उस सीट पर कांग्रेस के तुकाराम रोंगे की नजर है, पर राकांपा भी उस सीट के लिए इच्छुक है. जबकि पाथरी की सीट कांग्रेस को जिलाध्यक्ष सुरेश वडपूडकर के लिए चाहिए और राकांपा वहां भी अड़ी हुई है.

विदर्भ की मोर्शी वरुड सीट के लिए भी कांग्रेस-राकांपा दोनों अड़ी हैं. यह निर्वाचन क्षेत्र कृषि मंत्री अनिल बोंडे का है. यहां से कांग्रेस के विक्रम ठाकरे दावेदार हैं तो राकांपा से वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन देशमुख चुनाव लड़ने की मंशा जता रहे हैं. गढ़चिरोली सीट से कांग्रेस के नामदेव उसंडी ने दावा पेश किया है.

बीड़ की सभी सीटों से राकांपा लड़ना चाहती है चुनाव

बीड़ की सभी सीटों की मांग राकांपा ने की है. बीड़ जिले में कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं है. राकांपा ने परली से धनंजय मुंडे, बीड़ शहर से संदीप क्षीरसागर जबकि केज सीट से विमल मुंदड़ा की बहू नमिता मुंदड़ा को टिकट दे सकती है. इस निर्वाचन क्षेत्र की केज और अंबाजोगाई नगरपालिका कांग्रेस के कब्जे में है. इसलिए यह सीट कांग्रेस को चाहिए. 

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2019: Seats will be discussed between Sonia Gandhi and Sharad Pawar

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे