लोकसभा चुनाव: मुंबई दक्षिणी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
By भाषा | Published: April 21, 2019 07:39 PM2019-04-21T19:39:27+5:302019-04-21T19:39:27+5:30
मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर यहां लोकमान्य तिलक मार्ग थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
देवड़ा ने 4 अप्रैल को झावेरी बाजार में प्रचार करते हुए जैन समुदाय से अपील की थी कि शिवसेना को वोट नहीं दें क्योंकि उसने पहले उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया था। बयान के बाद शिवसेना समर्थकों ने 8 अप्रैल को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। देवड़ा के सामने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत मैदान में हैं।
जोन 2 के पुलिस उपायुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण ने रविवार को बताया, ‘‘हमने देवड़ा के खिलाफ रविवार को जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 और भारतीय दंड संहिता की धारा 171 के तहत मामला दर्ज किया है।’’