महाराष्ट्रः पालघर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 मापी गई

By रामदीप मिश्रा | Published: September 7, 2020 10:39 AM2020-09-07T10:39:02+5:302020-09-07T10:46:09+5:30

भूकंप जब भी आता है तो इससे अपना बचाव आप आसानी कर सकते हैं। इसके लिए मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों।

Light-Intensity earthquake of 3.5 magnitude hits palghar | महाराष्ट्रः पालघर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 मापी गई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमहाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह 3.5 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप डहाणू तालुका के पारसवड़ी इलाके में सुबह आठ बजकर सात मिनट पर आया।

पालघरःमहाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह 3.5 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूकंप डहाणू तालुका के पारसवड़ी इलाके में सुबह आठ बजकर सात मिनट पर आया। पिछले हफ्ते, जिले में शुक्रवार और शनिवार को हल्की तीव्रता के भूकंप के चार झटके आए थे। पालघर जिला खासकर डहाणू और तलासरी तहसील में नवंबर से ही कम तीव्रता से मध्यम तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं। 

इससे पहले पांच सितंबर को पालघर जिले में ही कम तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके महसूस किये गए थे। शुक्रवार देर रात करीब आधे घंटे के अंतराल पर यह झटके महसूस किए गए थे। दहानु तहसील में शुक्रवार रात 11 बजकर 43 मिनट पर 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप और तलसारी तहसील में रात 11.41 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया था। 

भूकंप आने पर कैसे करें बचाव 

भूकंप जब भी आता है तो इससे अपना बचाव आप आसानी कर सकते हैं। इसके लिए मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें। 

इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

English summary :
Whenever an earthquake occurs, you can easily protect yourself from it. For this, get out of the house, office or any building immediately and go out in the open, do not stand around any building.


Web Title: Light-Intensity earthquake of 3.5 magnitude hits palghar

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे