महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के लिए राहत, राज्यपाल ने इलेक्शन कमीशन से की विधान परिषद की खाली सीट पर चुनाव कराने की अपील

By सुमित राय | Published: April 30, 2020 08:09 PM2020-04-30T20:09:41+5:302020-04-30T21:14:37+5:30

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इलेक्शन कमीशन से महाराष्ट्र विधान परिषद की खाली सीट पर चुनाव कराने की अपील की है।

In relief for Uddhav Thackeray, Governor requests Election Commission to declare polls for vacant Maharashtra council seats | महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के लिए राहत, राज्यपाल ने इलेक्शन कमीशन से की विधान परिषद की खाली सीट पर चुनाव कराने की अपील

उद्धव ठाकरे को सीएम पद पर रहने के लिए 27 मई तक किसी भी सदन का सदस्य बनना जरूरी है। (फाइल फोटो)

Highlightsराज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधान परिषद की खाली सीटों पर चुनाव कराने का अनुरोध किया है।उद्धव ठाकरे ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर हुई बात कर मामले में दखल देने की अपील की थी। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए राहत भरी खबर है। उद्धव ठाकरे के पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने के 24 घंटे बाद ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इलेक्शन कमीशन से महाराष्ट्र विधान परिषद की खाली सीट पर चुनाव कराने की अपील की है।

उद्धव ठाकरे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी और उनसे इस मामले में दखल देने की अपील की थी। ठाकरे ने मोदी से फोन पर बात कर उन्हें बताया था कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा था कोविड-19 से जूझ रहे महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में राजनीतिक अस्थिरता ठीक नहीं है।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर जल्द से जल्द महाराष्ट्र विधान परिषद की खाली 9 सीटों पर चुनाव करवाने का अनुरोध किया है, जो 24 अप्रैल से खाली हैं। 

बता दें कि राज्य के मंत्रिमंडल ने राज्यपाल से अपने कोटे से उद्धव ठाकरे को विधान पार्षद मनोनीत करने की अपील की थी। इसके अलावा शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सत्तारूढ़ गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नेताओं ने भी राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मुलाकात कर उनसे अपने कोटे से मुख्यमंत्री को विधान पार्षद मनोनीत करने की एक बार फिर सिफारिश की थी।

उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 28 मई को उनके कार्यकाल के छह महीने पूरे हो जाएंगे, लेकिन अभी तक न तो वह राज्य की विधानसभा के और न ही विधान परिषद के सदस्य हैं। नियम के अनुसार मुख्यमंत्री बनने के 6 महीने के अंदर उन्हें किसी भी सदन का सदस्य बनना पड़ता है और ऐसा नहीं होता है तो मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ती है।

Web Title: In relief for Uddhav Thackeray, Governor requests Election Commission to declare polls for vacant Maharashtra council seats

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे