Coronavirus: महाराष्ट्र में सामने आए 5 नए मामले, कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 225

By सुमित राय | Published: March 31, 2020 10:23 AM2020-03-31T10:23:54+5:302020-03-31T10:52:36+5:30

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 5 नए मामलों में मुंबई में एक और पुणे व बुल्ढाना में दो-दो नए मामले सामने आए हैं।

Five new cases of Covid-19 in Maharashtra, total rises to 225, says State health department | Coronavirus: महाराष्ट्र में सामने आए 5 नए मामले, कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 225

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 225 लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए।महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़त 225 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 225 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 5 नए मामलों में मुंबई में एक और पुणे व बुल्ढाना में दो-दो नए मामले सामने आए हैं। हालांकि यह आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि मुबई में अभी कुछ रिपोर्ट आने बाकी है, जिनका सोमवार को टेस्ट किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, 'मुंबई नगर स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार शाम 45 लोगों की जांच की जाने की जानकारी दी थी, जिनके नतीजे आने बाकी हैं। हमने उन्हें अंतिम रिपोर्ट में शामिल नहीं किया है।'

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस से 1200 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में कोरोना पीड़ितो की संख्या 7.85 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि 37 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Five new cases of Covid-19 in Maharashtra, total rises to 225, says State health department

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे