Coronavirus: नागपुर में दो साल का बच्चा हुआ कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या 63 हुई, आज मिले चार नए मामले

By फहीम ख़ान | Published: April 18, 2020 10:59 AM2020-04-18T10:59:02+5:302020-04-18T10:59:18+5:30

Coronavirus Update: नागपुर में शनिवार (18 अप्रैल) को चार नए कोरोना मरीज मिले हैं। मरीजों की कुल संख्या अब 63 हो गई है। हालांकि, इन सब के बीच एक राहत वाली खबर यहां अब तक 12 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Coronavirus Update: Two year child corona infected in Nagpur, number of patients increased to 63 | Coronavirus: नागपुर में दो साल का बच्चा हुआ कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या 63 हुई, आज मिले चार नए मामले

नागपुर में दो साल का बच्चा हुआ कोरोना संक्रमित (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई हैशनिवार को मिले चार नए मामलों में 3 वे हैं जो कोरोना से नागपुर के पहले मृतक के संपर्क में आए थे

नागपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नागपुर में लगातार रिहायशी इलाके सील किए जा रहे है. हालांकि, नए पॉजीटिव मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है. शनिवार को फिर से नए 4 संक्रमित मिलने से प्रशासन में खलबली मच गई है. उल्लेखनीय है कि इनमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है. इसी के साथ नागपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 63 पर पहुंच गई है.
 
नागपुर में शनिवार को जो 4 मरीज पॉजिटिव पाए गए है इन्हें कुछ दिन पहले ही शहर के अलग अलग इलाकों में स्थित क्वारनटाइन सेंटर में रखा गया है. इन 4 पॉजीटिव में 3 मरीज वह है जो शहर के सतरंजीपुरा में रहनेवाले नागपुर के पहले मृतक पॉजीटिव के संपर्क में आए थे. उल्लेखनीय है कि अब तक इस मृतक की चेन में 25 लोग जुड़ने से नागपुर की ये सबसे बड़ी कोरोना चेन बन गई है. इससे पहले दिल्ली से आए एक व्यापारी से जो चेन बनी थी उसमें 11 लोग पॉजीटिव मिले थे.

नागपुर में 12 संक्रमितो को मिल चुकी है छुट्टी

नागपुर में भले ही कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने का सिलसिला रूका नही है लेकिन एक बात राहत भरी ये भी है कि अबतक 12 संक्रमित मरीज अस्पताल में इलाज के बाद निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद घर जा चुके है। गुरुवार की देर रात को शहर के मोमिनपुरा के संक्रमित को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।

Web Title: Coronavirus Update: Two year child corona infected in Nagpur, number of patients increased to 63

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे