एक्शन में सीएम शिंदे, कार में बैठे-बैठे कलेक्टर को लगाया फोन,ली रिपोर्ट

By योगेश सोमकुंवर | Published: July 9, 2022 06:14 PM2022-07-09T18:14:22+5:302022-07-09T18:26:58+5:30

महाराष्ट्र के कुरुंदा गांव में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद का निर्देश देते हुए सीएम शिंदे का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर है. जिसमें सीएम शिंदे जिलाधिकारी को राहत और बचाव कार्यों को लेकर निर्देश देते देखें जा सकते हैं.

CM Eknath Shinde speaks to District Collector, instructs on rescue operation | एक्शन में सीएम शिंदे, कार में बैठे-बैठे कलेक्टर को लगाया फोन,ली रिपोर्ट

एक्शन में सीएम शिंदे, कार में बैठे-बैठे कलेक्टर को लगाया फोन,ली रिपोर्ट

Highlightsसीएम शिंदे ने फोन पर कलेक्टर से ली रिपोर्टकुरुंदा गांव में बचाव कार्य पर दिए निर्देशसीएम शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का दिल्ली दौरा

पिछले कई दिनों से राजनीतिक कारणों से सुर्खियां बटोरने वाले एकनाथ शिंदे इन दिनों अपने अपने काम करने के स्टाइल को लेकर भी चर्चा में है. शिवसेना में बगावत का बिगुल फूंकने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पदभर संभालने वाले शिंदे ने बहुमत सिद्ध करने के बाद विधानसभा में भाषण देते वक्त अपने काम करने का तरीका बताया था. शिंदे ने कहा था कि मुझे जिस भी जिले से शिकायत मिलेगी मैं वहां के जिलाधिकारी को फोन कर तुरंत काम करवाउंगा.

सीएम शिंदे ने फोन पर कलेक्टर से ली रिपोर्ट

अपनी इस बात को कायम रखते हुए सीएम शिंदे ने जिलाधिकारियों की फोन पर ही क्लास लेनी शुरू कर दी है. दिल्ली यात्रा के दौरान सीएम शिंदे को अपने राज्य के अमरावती जिले के दो गांवों में दूषित पानी पीने की वजह से 50 से ज्यादा लोगों के बिमार पड़ने की जानकारी मिली उन्होंने तभी जिलाधिकारी को फोन कर इस घटना की जानकारी ली. अपनी कार में बैठकर फोन पर बात करते हुए सीएम शिंदे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कुरुंदा गांव में बचाव कार्य पर दिए निर्देश

वहीं महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कुरुंदा गांव में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद का निर्देश देते हुए सीएम शिंदे का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर है. जिसमें सीएम शिंदे जिलाधिकारी को राहत और बचाव कार्यों को लेकर निर्देश देते देखें जा सकते हैं.

सीएम शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का दिल्ली दौरा

दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने दिल्ली आए सीएम शिंदे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी. इस बैठक में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक शिंदे कैबिनेट का विस्तार 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले होने की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह के साथ चार घंटे चली बैठक में नए मंत्रिमंडल के गठन समेत राज्य से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई. शाह ने दोनों नेताओं से महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात का ब्यौरा लिया. उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे आठ विधायक शिंदे गुट में शामिल हो चुके है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सभी को शिंदे मंत्रिमंडल में एक बार फिर मौका मिल सकता है.

Web Title: CM Eknath Shinde speaks to District Collector, instructs on rescue operation

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे